The Lallantop

बारामती रिजल्ट: अजित पवार ने जीत ली बाजी, भतीजे युगेंद्र पवार को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया

Maharashtra Assembly Election में Baramati अहम सीट मानी जाती है. यहां NCP (AP) से Ajit Pawar और NCP (SP) से Yugendra Pawar चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
post-main-image
अजित पवार बनाम युगेंद्र पवार. (फ़ोटो - PTI)

महाराष्ट्र की सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीटों में से एक बारामती (Baramati Assembly Results) के नतीजे आ गए हैं. यहां से NCP (AP) के उम्मीदवार अजित पवार (Ajit Pawar) ने चुनाव जीत लिया है. वो 1,16,182 वोटों से आगे रहे. उन्हें 1,96,640 वोट मिले हैं. वहीं, NCP (SP) उम्मीदवार युग्रेंद्र पवार (Yugendra Pawar) को 80,458 वोट मिले हैं. बता दें, बारामती सीट शरद पवार परिवार (Baramati Sharad Pawar family) की परंपरागत सीट मानी जाती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुणे जिले में स्थित, ये बारामती सीट एक सामान्य श्रेणी की सीट है और बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यहां विधानसभा चुनाव, 2019 में NCP उम्मीदवार अजीत पवार ने 1,65,265 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. BJP के गोपीचंद कुंडलिक पडलकर 30,376 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे.

ये भी पढ़ें - 'मेरे पास मां है...', चुनावी रैली में अजित पवार ये क्या बोल गए?

Advertisement

बताया गया कि अजित को विधानसभा चुनावों में अपनी जीवन की सबसे कठिन चुनौती का सामना अपने भतीजे युगेंद्र पवार से करना पड़ेगा. हालांकि, ये चुनाव अजित पवार आसानी से जीत चुके हैं. युगेंद्र पवार शरद पवार के पोते हैं. इसे पवार परिवार के भीतर चल रही खींचतान का हिस्सा बताया गया. कहा जाता है कि इस खींचतान की शुरुआत लोकसभा चुनाव, 2024 में हुई.

जब NCP(AP) ने NCP(SP) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के ख़िलाफ़ सुनेत्रा पवार (अजित पवार की पत्नी) को उतारा था. हालांकि, वो चुनाव सुप्रिया सुले ने जीत ली थी. उन्हें 7,32,312 वोट मिले. वहीं, सुनेत्रा पवार को 5,73,979 वोट मिले.

बताते चलें, ओवरऑल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में 61.4% मतदान हुआ था. इससे NDA को जीत मिली थी. NDA में BJP और शिवसेना शामिल थे. स्वतंत्र रूप से सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत से दूर होने के कारण, उन्होंने मिलकर गठबंधन बनाया.

Advertisement

वीडियो: Gautam Adani को लेकर अजित पवार का खुलासा, कहा- '5 साल पहले वो...'

Advertisement