The Lallantop

असम Exit Polls : BJP बचा पाएगी सरकार या होगी कांग्रेस की सत्ता में वापसी?

तमाम रुझान पहले ही जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
इस बार देखना है कि क्या कांग्रेस सत्ता में गठबंधन के भरोसे भी वापसी कर पाती है या नहीं. फिलहाल एग्जिट पोल तो बीजेपी की सरकार बनवा रहे हैं.

2 मई को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. काउंटिंग के दिन तो जो होगा वो होगा ही, लेकिन इससे पहले आते हैं एग्ज़िट पोल. जिनसे मोटामाटी समझ आता है कि काउंटिंग के दिन चुनाव का हाथी किस पार्टी के पाले में करवट बदलेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये हैं एग्ज़िट पोल के बोलवचन -


Assam Exit Poll असम के एग्ज़िट पोल.

पांच एजेंसियों के एग्ज़िट पोल्स यही इशारा कर रहे हैं कि प्रदेश में BJP सरकार की वापसी हो रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माई इंडिया के एग्ज़िट पोल में BJP+ को 75 से 85 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस+ को 40 से 50 सीट. BJP को सबसे ज़्यादा सीट यही सर्वे दे रहा है. इसके अलावा CNX के पोल भी BJP को 74 से 84 सीट दे रहे हैं. C-वोटर के पोल कांग्रेस+ को सबसे ज़्यादा 59 सीट दे रहे हैं. ये इकलौते ऐसे पोल हैं, जो एग्ज़ैक्ट आंकड़ा बता रहे हैं. कांग्रेस+ के अलावा ये पोल BJP+ को 65 सीट और अन्य के ख़ाते में 2 सीट दे रहे हैं. इसके अलावा Today's चाणक्य के पोल भी BJP+ को ही आगे दिखा रहे हैं.

Advertisement

तीन चरणों में निपटे थे असम चुनाव

असम के विधानसभा चुनाव 3 चरणों में हुए थे. पहला फ़ेज़ 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल और आख़िरी 6 अप्रैल को. असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं और यहां फ़िलहाल सरकार है BJP की. मुख्यमंत्री हैं माजुली सीट से चुन के आए सर्बानंद सोनोवाल. 2016 में पहली बार सत्ता में आई BJP के सामने चुनौती होगी असम के लोगों में भरोसा बनाए रखने की. लेकिन लड़ाई है BJP से ठीक पहले पंद्रह सालों तक सत्ता में रही कांग्रेस के लिए. क्या कांग्रेस वापस सत्ता में आने का दमख़म दिखा पाएगी? इसके लिए कांग्रेस ने पहली बार AIUDF माने कि ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट से हाथ मिलाया. हालांकि एग्ज़िट पोल बता रहे हैं कि इसका कोई फायदा पार्टी को मिलता नहीं दिख रहा है.

राजनीतिक समीकरण क्या कहते हैं?

Advertisement

सत्ताधारी बीजेपी के सामने है महाजोत, माने कि कई पार्टियों की चुनौती है. बीजेपी की ख़िलाफ़त करती लगभग हर वो क्षेत्रीय या राष्ट्रीय पार्टी जो असम से बीजेपी की विदाई चाहते हैं. इसमें मुख्य तौर पर कांग्रेस और एआईयूडीएफ शामिल हैं. बीजेपी और इसके गठबंधन की पार्टियां असम गण परिषद और यूपीपीएल राज्य में साथ चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी राज्य में 92 सीटों पर, असम गण परिषद 26 सीटों पर और यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

क्या हुआ था 2016 में?

2016 के चुनाव में बीजेपी को 86 सीटें  मिलीं और सर्बानंद सोनोवाल राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस बार कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है. अब रुझान तो आपने दुनिया भर के देख लिए, असली नतीजों के लिए इंतज़ार करिए 2 मई का.


Advertisement