The Lallantop

सब शिवसेना, BJP, NCP करते रहे, सांस रोकने वाला मुकाबला ओवैसी के कैंडिडेट का निकला

Maharashtra Assembly Elections 2024 Results: इन चुनावों में ओवैसी की AIMIM पार्टी ने 16 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं. महाराष्ट्र की औरंगाबाद ईस्ट सीट से बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. इस सीट से AIMIM की तरफ से पूर्व लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
post-main-image
AIMIM ने महाराष्ट्र चुनाव में दर्ज की जीत (Photo Credit: Aaj Tak)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों से साफ हो गया है कि राज्य में फिर महायुति (Mahayuti Alliance) सरकार बनने जा रही है. 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना सुबह से चालू है. इनमें से महायुति 228 सीटों पर आगे है. इन चुनावों में ओवैसी की AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) ने 16 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं. एक नजर उन सीटों पर डाल लेते हैं जहां AIMIM मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

महाराष्ट्र की औरंगाबाद ईस्ट (Aurangabad East) सीट से बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. कैंडिडेट की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने अतुल सावे (Atul Save) को टिकट दिया है. उनके सामने AIMIM की तरफ से पूर्व लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel) चुनावी मैदान में हैं.

औरंगाबाद ईस्ट से हारे इम्तियाज जलील

शुरूआती रूझानों में औरंगाबाद ईस्ट सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा था. तब AIMIM को बढ़त मिल रही थी, लेकिन जैसे-जैसे काउंटिग आगे बढ़ती गई, बीजेपी के अतुल सावे ने इम्तियाज जलील को पछाड़ दिया. ताजा अपडेट के मुताबिक अतुल सावे को 93274 वोट मिले हैं. वहीं इम्तियाज जलील को कुल 91113 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें 2161 वोटों के अंतर से हरा दिया है.

Advertisement

इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत हुई थी. तब बीजेपी प्रत्याशी अतुल सावे को 93966 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर AIMIM प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार कादरी थे. उन्हें 80036 वोट मिले थे.

औरंगाबाद सेंट्रल

इसके अलावा एक और AIMIM कैंडिडेट सिद्दीकी नसीरुद्दीन तकीउद्दीन औरंगाबाद सेंट्रल (Aurangabad Central) से हार गए हैं. इस सीट पर शिवसेना (शिंदे) के कैंडिडेट जायसवाल प्रदीप शिवनारायण ने 8119 वोटों से सिद्दीकी नसीरुद्दीन को हराया है. जायसवाल को 85459 वोट मिले हैं, जबकि सिद्दीकी को 77340 लोगों ने वोट किया. शुरूआती रूझानों में इस सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा था. लेकिन बाद में शिवसेना के उम्मीदवार आगे निकल गए.

वहीं, मालेगांव सेंट्रल (Malegaon Central) विधानसभा सीट से मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक बढ़त हासिल किए हुए हैं. वे अपने निकटतम प्रतिद्विंद्वी आसिफ शेख रशीद से महज 75 वोट के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
aimim
साभार- चुनाव आयोग.

यानी मुकाबला बेहद दिलचस्प है. खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से परिणाम की घोषणा नहीं की थी.

वीडियो: Yogi Adityanath के "बंटोगे तो कटोगे" बयान पर Akbaruddin Owaisi ने क्या जवाब दे दिया?

Advertisement