The Lallantop
Logo

गेमिंग में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स

गेमिंग की फील्ड में गेम डिजाइनर, गेम डेवलपर जैसे कई सारे करियर ऑप्शन मौजूद हैं.

Advertisement

इंटरनेट की इस एज में गेमिंग का क्रेज भी खूब बढ़ा है. यहां तक लोग अब इस फील्ड में करियर भी बना रहे हैं. सबवे सर्फर और माइनक्राफ्ट से लेकर विनर-विनर चिकन डिनर वाले PUBG गेम्स को लोग बहुत पसंद करने लगे हैं. गेमिंग एक नये मार्केट की तरह भी उभरा है. इसलिये गेमर्स की डिमांड बढ़ी है और इस फील्ड से जुड़े कई कोर्स आये हैं और इसमेंं करियर ऑप्शन्स भी बढ़े हैं. गेंमिंग की इस दुनिया में क्या करियर ऑप्शन हो सकते हैं और कौन से कोर्सेज किये जा सकते है? देखिए वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement