उत्तर प्रदेश (UP) सरकार ने उन छात्रों के लिए भत्ते की घोषणा की है, जो पांच किलोमीटर या उससे अधिक दूरी तय कर स्कूल तक पहुंचते हैं. इन छात्रों को सलाना 6000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र जिले के छात्रों को मिलेगा.
UP में स्कूल के छात्रों को मिलेगा 6 हजार रुपये भत्ता, बस ये शर्तं पूरी होनी चाहिए
Uttar Pradesh के झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र जिले के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. इसके तहत उन छात्रों को सलाना 6000 रुपये दिए जाएंगे, जो सरकारी से स्कूल से 5 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूर रहते हैं.

सरकार ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा किया है. उन्होंने कहा है कि बुंदेलखंड के छह जिलों और सुदूर सोनभद्र के छात्रों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत न हो, इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई है.
पूरी करनी होंगी ये शर्तेंक्लास 9 से 12 तक के बच्चे इस योजना के लिए आवेदन क सकते हैं. इसके लिए एक शर्त ये भी है कि छात्र के घर के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा सरकारी स्कूल न हो. एक प्रमुख शर्त छात्रों की उपस्थिति को लेकर भी है. भत्ता प्राप्त करते रहने के लिए छात्रों को अपनी उपस्थिति में कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि भी दिखानी होगी.
छात्रों को एक फॉर्म भरना होगा. उस पर ये घोषणा करनी होगी कि उनके घर के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई सरकारी माध्यमिक विद्यालय नहीं है. इसके बाद इस फॉर्म को गांव स्तर पर ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित किया जाएगा. शहरी क्षेत्रों में, सत्यापन का काम स्थानीय पार्षद करेंगे. स्वीकृति मिलने के बाद, पात्र छात्रों को भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा.
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ये पैसे सीछे छात्रों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे. योजना के अनुसार, भत्ते की पहली किस्त 5 सितंबर तक जारी की जा सकती है.
प्रधानमंत्री स्कूल विकास योजना (पीएम श्री) के तहत चयनित 146 सरकारी स्कूलों की छात्राओं को भी इस नई यात्रा भत्ता योजना का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ठाणे स्कूल में छात्राओं से कपड़े उतरवाकर ‘पीरियड्स जांच’! प्रोजेक्टर पर खून के धब्बे दिखाकर शर्मिंदा किया गया
हजारों छात्रों के लिए राहत की उम्मीदइस योजना से लगभग 24,000 छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, पीएम श्री स्कूलों की लगभग 4,000 छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा.
वीडियो: पीरियड्स आने पर छात्रा को क्लास के बाहर बैठाया, स्कूल ने ये वजह बताई