The Lallantop

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां मिलेगी मार्कशीट

राजस्थान बोर्ड के 10वीं के नतीजों में लड़कियों का पलड़ा भारी रहा

Advertisement
post-main-image
RBSE 10th रिजल्ट घोषित (तस्वीर- आजतक)

राजस्‍थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट आने के बाद छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

Advertisement
राजस्थान बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स ऐसे देखें मार्कशीट
  • सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर कक्षा 10वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब अपने लॉगिन विवरण, जन्मतिथि आदि दर्ज करें और सबमिट करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर खुलने वाला अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
लड़कियों ने मारी बाजी

राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 के पास हुए स्टूडेंट्स का कुल प्रतिशत 82.89 रहा है. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10,92,524 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 8,77,848 स्टूटेंड पास हुए हैं. इस बार के रिजल्ट में लड़कियों का पलड़ा भारी रहा है, लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 84.38 है. लड़कों का प्रतिशत 81.62 है.

पिछले साल राजस्‍थान बोर्ड की 10 कक्षा में कुल 99.56 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे. हालांकि, तब कोरोना की वजह से एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे और स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था.

Advertisement
टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं हुई

बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है. जो छात्र इतने अंक प्राप्त नहीं कर सके, वे छात्र पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. दरअसल, राजस्थान बोर्ड पिछले कुछ वर्षों से रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट और टॉपर लिस्ट जारी नहीं करता है.

SSC GD 2018 : नागपुर से पैदल निकले अभ्‍यर्थी क्‍या मांग कर रहे हैं ?

Advertisement
Advertisement