The Lallantop

NEET UG परीक्षा पोस्टपोन होगी या नहीं? धर्मेंद्र प्रधान ने बता दिया

NEET UG परीक्षा स्थगित करने की मांग करने वालों के लिए शिक्षा मंत्री का जवाब आ गया है

Advertisement
post-main-image
धर्मेंद्र प्रधान(सोर्स-ट्विटर)

क्या NEET UG 2022 की तारीख आगे बढ़ेगी? पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर NEET UG पोस्टपोन करने की मांग हो रही है. जिसके बाद ये सवाल परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के मन में है. अब इस सवाल का जवाब आया है केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से. 28 जून को इंडिया टुडे एजुकेशन कॉन्क्लेव में शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि NEET UG 2022 की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी.

Advertisement
क्या कहा धर्मेंद्र प्रधान ने?

इंडिया टुडे एजुकेशन कॉन्क्लेव में जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 

स्टूडेंट हमेशा चिंत‍ित रहते हैं. यहां इतने सीनियर प्रिंसिपल और टीचर्स बैठे हैं, ये हर महीने इस प्रॉब्लम का सामना करते हैं. जहां हर महीने इवैल्यूएशन होते हैं, हर महीने कोई न कोई एग्जाम होते हैं. इनसे पूछ‍िए छात्र इनके पास आते हैं और कहते हैं कि मैडम अभी हम तैयार नहीं है, प्लीज अभी पेपर की तारीख आगे बढ़ा दीजिए. ये हर महीने इस प्रॉब्लम को फेस करते हैं. मैं साल में एक बार फेस करता हूं. ज्यादातर छात्रों ने परीक्षा के लिए तैयारी कर ली है और वो परीक्षा देने के लिए तैयार हैं. वे परीक्षा में शामिल भी हो रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि NTA द्वारा कराई जाने वाली CUET-UG 2022 परीक्षा 15, 16, 19, 20 जुलाई और 4, 5, 6, 7, 8, 10 अगस्त को आयोजित होगी. CUET-UG 2022 देश के 554 अलग-अलग शहरों में आयोजित कराई जाएगी. इसके अलावा देश के बाहर भी 13 शहरों में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग क्यों?

NTA ने 22 जून को CUET UG एग्जाम की डेट अनाउंस की थी. जिसके बाद NEET UG एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग और तेज हो गई. दरअसल NEET UG और CUET UG एग्जाम की तारीखें लगभग एक साथ हैं. डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए होने वाली NEET 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को होनी है. यही कारण है कि छात्र इसे पोस्टपोट करने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
Advertisement