दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें हमारा साथ देते हैं बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जाराबी. आज के एपिसोड में हमने तीन मुद्दों पर बात की. पहले सैग्मेंट में हमने केंद्र द्वारा आयात शुल्क और अन्य उपकर कम करने के बावजूद खाद्य तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि पर बात की. दूसरे सैग्मेंट में हमने बात की थोक मूल्य मुद्रास्फीति के अगस्त 2021 में 11.39 प्रतिशत पर पहुंचने को लेकर. तीसरे सैग्मेंट में हमने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा बेरोजगारी पर जारी किए गए आंकड़ों पर बात की.
खर्चा पानी: केंद्र ने टैक्स घटाया लेकिन फिर भी क्यों नहीं घट रहे खाने वाले तेल के दाम?
केंद्र ने आयात शुल्क और अन्य उपकर कम किए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement