The Lallantop

India-EU FTA से शराब प्रेमियों को मिला 'हल्का-हल्का सुरूर', जानें विलायती वोदका-व्हिस्की कितनी सस्ती होंगी

इस समझौते के बाद यूरोप की वाइन, बियर और व्हिस्की भारत में सस्ती हो सकती है. खासतौर से फ्रांस, इटली, स्पेन और जर्मन में बनी वाइन भारत में सस्ती होने की उम्मीद है.

Advertisement
post-main-image
इस समझौते के बाद यूरोप की वाइन, बियर और व्हिस्की भारत में सस्ती हो सकती है (फोटो क्रेडिट: Business today)

भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच 27 जनवरी को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) हो गया. दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत स्प्रिट्स जैसे व्हिस्की, वोदका, रम और जिन पर लगने वाला भारी-भरकम आयात शुल्क 150% से घटाकर 40% हो जाएगा. इस समझौते के बाद यूरोप की वाइन, बियर और व्हिस्की भारत में सस्ती हो सकती है. खासतौर से फ्रांस, इटली, स्पेन और जर्मन में बनी वाइन भारत में सस्ती होने की उम्मीद है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इसके अलावा स्कॉच व्हिस्की, आयरिश व्हिस्की, क्राफ्ट जिन और यूरोप की मशहूर (कॉन्टिनेंटल) बियर ब्रांड्स सस्ते हो सकते हैं. ऐसे में यूरोप में बनने वाली जो शराब अब तक टैक्स की वजह से बेहद महंगी थी वह आने वाले समय में लगभग आधे रेट पर मिल सकती है. हालांकि, 2.5 मिलियन यूरो (करीब 275 करोड़ रुपये) से कम कीमत वाली वाइन पर कोई शुल्क रियायत नहीं दी जाएगी.

इसे कुछ उदाहरणों से समझ लेते हैं. मान लीजिए किसी खास ब्रांड की यूरोपीय व्हिस्की की एक्स-फैक्ट्री प्राइस (जब कंपनी के गेट से बाहर बनकर निकलती है) 1000 रुपये है. अभी तक इस पर 150% आयात शुल्क लगता था. इस तरह से 1500 रुपये टैक्स लगने के बाद और कुल कीमत करीब 2500 रुपये हो जाती थी. लेकिन FTA के बाद जब टैक्स घटकर 40% रह जाएगा, तो 1000 रुपये की बोतल पर सिर्फ 400 रुपये टैक्स लगेगा और इसकी कीमत करीब 1400 रुपये रह जाएगी. 

Advertisement

अब एक और उदाहरण लेते हैं. मान लीजिए किसी प्रीमियम व्हिस्की की कीमत 2000 रुपये है. पहले 150% टैक्स के चलते उस पर 3000 रुपये आयात शुल्क लगता था और बोतल करीब 5000 रुपये में मिलती थी. नए FTA के बाद 40% टैक्स लगने पर शुल्क सिर्फ 800 रुपये होगा और कुल कीमत घटकर करीब 2800 रुपये रह जाएगी. यानी सिर्फ एक बोतल पर ही 2200 रुपये तक की बचत हो सकती है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस समझौते के बाद Jameson, Tullamore DEW, Bushmills, Mackmyra और Stauning जैसी व्हिस्की ब्रांड्स की कीमतों में भारी कमी की उम्मीद है. वहीं स्वीडन की मशहूर वोदका Absolut, फ्रांस की Grey Goose, Ciroc वोदका  और जर्मनी की Wodka Gorbatschow सस्ती हो सकती है.

इसके अलावा बेल्जियम की Hoegaarden, Stella Artois, जर्मनी की Beck’s और नीदरलैंड्स  की मशहूर बियर Heineken के दाम भारत में गिर सकते हैं. फ्रांस की Champagne भी सस्ती हो सकती है. इसके अलावा कई और यूरोप की वाइन और व्हिस्की ब्रांड्स हैं जिनकी कीमतों में कमी आ सकती है. 

Advertisement

वीडियो: दुनियादारी:भारत-यूरोपीय संघ के बीच 'Mother of All Deals' के बाद ट्रंप क्या करने वाले हैं?

Advertisement