14 जनवरी को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर कई ट्रेडिंग ऐप्स पर करीब 80 परसेंट तक की गिरावट दिखा रहा है. ऐसे में जिन लोगों ने कोटक महिंद्रा का शेयर खरीद रखा है इनमें से कई लोग चिंतित नजर आए. शुक्रवार 9 जनवरी को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 425.05 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के 2,132 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 80 फीसदी कम दिख रहा है. हालांकि , यह गिरावट केवल Stock Split की वजह से है. शुरुआती कारोबार में शेयर 423.50 के आसपास कारोबार करता दिखा.
ट्रेडिंग ऐप्स पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 80% तक गिरावट क्यों दिखा रहा?
बैंक के शेयर में आई यह गिरावट किसी नुकसान की वजह से नहीं, बल्कि कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक स्प्लिट (Kotak Bank shares stock split) के कारण देखने को मिली है
.webp?width=360)

बिजनेस टुडे की एक रिपोेर्ट में बताया गया है कि बैंक के शेयर में आई यह गिरावट किसी नुकसान की वजह से नहीं, बल्कि कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक स्प्लिट (Kotak Bank shares stock split) के कारण देखने को मिली है. 14 जनवरी से बैंक के शेयर एक्स-स्प्लिट (ex-split) हो गए हैं. एक्स-स्प्लिट उस दिन को कहा जाता है जब किसी कंपनी का शेयर स्टॉक स्प्लिट के बाद नई कीमत पर ट्रेड होना शुरू करता है. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए 1:5 के अनुपात में शेयर स्प्लिट की घोषणा की थी. इसका मतलब है कि अब शेयर की कीमत में तेज गिरावट दिख रही है, लेकिन निवेशकों की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Stock Split का मतलब क्या है?14 जनवरी 2026 से कोटक महिंद्रा बैंक के 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के पांच शेयरों में बांट दिया गया है. इन निवेशकों के पास कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर उनके डीमैट अकाउंट में हैं, वे इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए पात्र हैं. शेयर की कीमत भी उसी अनुपात में यानी 1:5 के हिसाब से एडजस्ट की गई है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने 21 नवंबर 2025 यानी अपने 40वें स्थापना दिवस पर स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था. इसका मकसद शेयर को ज्यादा सस्ता और किफायती बनाना ताकि रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाई जा सके.
निवेशकों को क्या मिला?अगर किसी निवेशक के पास पहले 1 शेयर था, तो अब उसे 4 अतिरिक्त शेयर मिले हैं . इस तरह से निवेशक के पास इस निजी बैंक के कुल शेयरों की होल्डिंग बढ़कर 5 हो गई है. स्टॉक स्प्लिट के बाद कीमत घटती है, लेकिन निवेशक की कुल वैल्यू वही रहती है.
वीडियो: ट्रंप ईरान को कौन सी मदद भेजने का दावा कर रहे हैं?












.webp?width=275)

.webp?width=275)






