वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्र सरकार के बजट ने शेयर मार्केट में उथल-पुथल मचा दी है. हालांकि शेयर मार्केट के जानकार कहेंगे कि बजट वाले दिन तो शेयर मार्केट में ऐसा होता ही है. लेकिन अबकी शेयर मार्केट अजीब तरह से रिएक्ट किया. कैसे? चलिए कुछ पॉइंट्स में आपको बताते हैं.
बजट के बाद शेयर बाजार में खुशी की लहर दौड़ी या मातम पसर गया?
BSE SENSEX और NIFTY का हाल जान लो.


# बजट पेश हुआ सुबह 11:00 बजे और शेयर मार्केट खुला सुबह 9:00 बजे.
# इन दो घंटों में, यानी मार्केट खुलने से बजट पेश होने तक दो महत्वपूर्ण सूचकांक (सेंसेक्स और निफ़्टी) क़रीब सवा प्रतिशत तक मजबूत हो चुके थे.
# बजट पेश होने के दौरान, यानी अगले एक सवा घंटे तक मार्केट साइडवेज़ था. साइडवेज़ बोले तो न ऊपर चढ़ रहा था न घट रहा था.
# बजट भाषण के समाप्त होते ही सेंसेक्स और निफ़्टी तेज़ी से नीचे जाने लगे और अपनी तब तक की पूरी बढ़त गंवाने के बाद, एक वक्त तो निगेटिव टैरिटरी पर भी ट्रेड करने लगे.
# लेकिन फिर सवा एक बजे के क़रीब इसमें सुधार होने लगा. डे ट्रेडिंग में V शेप रिकवरी दिखी. जो आप नीचे शेयर किए गए ग्राफ़ में भी देख सकते हैं.
# दिनभर की ट्रेडिंग ख़त्म होते-होते दोनों सूचकांक क़रीब डेढ़ प्रतिशत की तेज़ी के साथ बंद हुए.
# आज बढ़ने वाले सेक्टर्स में रहे: IT, बैंक, फ़ार्मा, FMCG, रियल्टी और मेटल
# आज घटने वाले सेक्टर्स में रहे: ऑटो, PSU बैंक्स और एनर्जी.
# किन शेयरों में आया उछाल? अब कुछ चर्चित शेयरों की बात कर लेते हैं. निफ़्टी के टॉप 50 शेयर्स (निफ़्टी 50) में बढ़ने वाले टॉप 5 शेयर्स रहे-# टाटा स्टील (7.54%) # सन फ़ार्मा (6.86%) # इंडसइंड बैंक (5.76%) # श्री सिमेंट्स (5.04%) # हिंडालको (4.49%)हालांकि कुछ चर्चित शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई है. निफ़्टी के टॉप 50 शेयर्स (निफ़्टी 50) में 5 टॉप लूजर्स शेयर्स रहे-
# BPCL (4.58%) # IOC (2.76%) # टाटा मोटर्स (2.60%) # एम एंड एम (1.82%) # SBI लाइफ़ इंश्योरेंस (1.48%)# बजट के दिन अतीत में शेयर मार्केट का परफ़ॉर्मेंस- शेयर मार्केट का बजट से जुड़ा इतिहास बताता है कि इसकी घोषणा के बाद बाजार में जबर्दस्त अस्थिरता आती है. पिछले 10 सालों का इतिहास तो यही कहता है. इनमें 2014 और 2019 के अंतरिम बजट भी शामिल हैं. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 बजटों की घोषणाओं के बाद निफ्टी में तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गई है. अखबार के मुताबिक कम से कम 7 बार ऐसा देखा गया है. मिसाल के लिए पिछले साल बजट वाले दिन निफ्टी के अंकों में 4.9 पर्सेंट का बदलाव हुआ था. दिन खत्म होने तक ये 4.7 पर्सेंट उछाल के साथ बंद हुआ था. 1 फरवरी 2020 को इंडेक्स 3.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहा था. लेकिन बाजार बंद होने तक इसमें 2.5 पर्सेंट की गिरावट आ गई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का रिएक्शन भी कुछ इसी तरह का रहा है. दो साल पहले 5 जुलाई 2019 को यूनियन बजट पेश हुआ था. उस दिन एनएसई 1.6 पर्सेंट की रेंज पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन बाजार बंद होने तक ये बढ़ोतरी 1.1 पर्सेंट की रह गई थी. इसी तरह 2018 के बजट वाले दिन स्टॉक मार्केट इंडेक्स 2.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ मूव कर रहा था, जो बाद में 0.10 पर्सेंट पर आ गया था. 2017 में भी बजट के दिन 2.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार 1.8 पर्सेंट की मूवमेंट पर बंद हो गया.