The Lallantop

प्रचार-प्रसार: SMFG इंडिया क्रेडिट ने कोलेटरल-फ्री पर्सनल लोन देने के लिए गूगल से की साझेदारी

यह आधुनिक डिजिटल प्रक्रिया लोन को सुरक्षित, त्वरित, प्रत्यास्थ एवं आसान बनाएगी, जिससे भारत के डिजिटल सेवी उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतें पूरी हो सकेंगी.

Advertisement
post-main-image
एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने गूगल पे के साथ की आपके फायदे की डील. (फोटो- SMFG और इंडिया टुडे)

मुंबई, 28 जनवरी 2026: भारत की अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनियों में से एक एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने देश भर में कोलेटरल-फ्री पर्सनल लोन उपलब्ध कराने के लिए गूगल पे के साथ सामरिक साझेदारी की है. इस साझेदारी के माध्यम से एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट पर्सनल लोन उपलब्ध कराएगी, जिससे गूगल पे के यूज़र्स को अपनी विभिन्न फाइनैंशियल ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस साझेदारी के माध्यम से ऐप के ज़रिए लोन के लिए आवेदन करने वाले गूगल पे के योग्य यूजर्स को मिनटों में लोन मिल जाएगा. यह आधुनिक डिजिटल प्रक्रिया लोन को सुरक्षित, त्वरित, प्रत्यास्थ एवं आसान बनाएगी, जिससे भारत के डिजिटल सेवी उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतें पूरी हो सकेंगी.

यह साझेदारी औपचारिक ऋण सुविधाओं से वंचित उपभोक्ताओं के लिए ऋण को सुलभ बनाकर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इससे डिजिटल ऋण प्रणाली में एसएमआईसीसी की लीडरशिप और मजबूत होगी और आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से इसकी पहुंच एवं प्रभाव बढ़ेगा.

Advertisement

साझेदारी के बारे में बात करते हुए श्री अजय पारीक, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट ने कहा, ‘‘अपनी दीर्घकालिक योजनाओं के तहत एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट, टेक्नोलॉजी के उपयोग और फिनटेक प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारियों के द्वारा डिजिटल ऋण प्रणाली में अपनी लीडरशिप को सशक्त बनाना जारी रखे हुए है. ये प्रयास अपनी पहुंच बढ़ाने, वित्तीय सशक्तीकरण को बढ़ावा देने तथा डिजिटल रूप से समावेशी अर्थव्यवस्था के देश के दृष्टिकोण को समर्थन प्रदान करने पर कंपनी के फोकस को दर्शाते हैं.“ 

ये स्टोरी प्रायोजित है.

वीडियो: MMRDA ने मीरा रोड और भायंदर फ्लाईओवर को लेकर क्या जवाब दिया?

Advertisement

Advertisement