लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है. आर दोरईस्वामी (R Doraiswamy) अब LIC के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बन गए हैं. 14 जुलाई 2025 को सरकार के नोटिफिकेशन के बाद उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाल ली. लेकिन इस खबर में एक दिलचस्प एंगल है. जो शख्स कभी घर-घर जाकर LIC की पॉलिसी बेचता था, आज वही कंपनी का लीडर बन गया है! जी हां, दोरईस्वामी की कहानी किसी इंस्पिरेशनल मूवी से कम नहीं.
घर-घर जाकर LIC इंश्योरेंस बेचा, अब उसके CEO बने आर दोरईस्वामी की कहानी
R Doraiswamy का LIC के साथ रिश्ता 38 साल पुराना है. 1986 में उन्होंने इंश्योरर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उस दौर में वो फील्ड में उतरकर पॉलिसी बेचते थे, लोगों को इंश्योरेंस का मतलब समझाते थे.

आर दोरईस्वामी का LIC के साथ रिश्ता 38 साल पुराना है. 1986 में उन्होंने इंश्योरर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उस दौर में वो फील्ड में उतरकर पॉलिसी बेचते थे, लोगों को इंश्योरेंस का मतलब समझाते थे. ग्राउंड लेवल से शुरू करके उन्होंने हर वो रास्ता देखा, जो LIC को देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बनाता है. वो मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से मैथ्स में ग्रेजुएट हैं. इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के फेलो और इंस्टीट्यूट ऑफ एक्ट्यूएरीज ऑफ इंडिया के स्टूडेंट मेंबर भी. दोरईस्वामी में किताबी ज्ञान और प्रैक्टिकल अनुभव का गजब का मेल है.
कैसा रहा सफर?दोरईस्वामी ने LIC में ऑपरेशंस, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और एकेडमिक्स जैसे तमाम क्षेत्रों में काम किया है. सदर्न जोन में रीजनल मैनेजर (पेंशन और ग्रुप स्कीम्स) रहते हुए उन्होंने ग्रुप इंश्योरेंस मार्केटिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. कोट्टायम डिवीजन में सीनियर डिवीजनल मैनेजर रहे. चेन्नई, तंजावुर, पुणे जैसे डिवीजनों में मार्केटिंग मैनेजर और टेक्नोलॉजी में चीफ एंड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने LIC के IT इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मॉडर्नाइज किया. नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी, पुणे में माइक्रो इंश्योरेंस और प्रोडक्ट डेवलपमेंट जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी उनकी छाप है. माने, दोरईस्वामी हरफनमौला खिलाड़ी हैं जिन्होंने LIC के हर कोने को छुआ है.
2021 में LIC एक्ट में बदलाव के बाद CEO और MD का रोल मर्ज हुआ था. इसके बाद 2022 में LIC का शेयर मार्केट डेब्यू हुआ. दोरईस्वामी इस नए ढांचे के पहले फुल-टर्म CEO-MD हैं. उनका कार्यकाल 28 अगस्त 2028 तक या 62 साल की उम्र तक है. फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (FSIB) ने 11 जून को उनके नाम की सिफारिश की थी. जिसे कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने मंजूरी दी. सतपाल भानु, जो जून 2025 से इंटरिम CEO थे, अब इस रोल से हट गए हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया कि दोरईस्वामी को पे मैट्रिक्स के लेवल 17 के अनुसार सैलरी मिलेगी. ये 2 लाख 25 हजार रुपये प्रति माह होगी.
LIC देश की इंश्योरेंस दिग्गज है, लेकिन प्राइवेट कंपनियों की बढ़ती चुनौती और मार्केट के बदलते डायनामिक्स इसे आसान नहीं बनाते. दोरईस्वामी पर मार्जिन्स सुधारने, इन्वेस्टर्स का भरोसा जीतने और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इनोवेशन लाने की जिम्मेदारी होगी. उनका ग्राउंड-लेवल अनुभव उन्हें इन्वेस्टर्स की नब्ज समझने में मदद करेगा. देखते हैं वे LIC की पुरानी ताकत को नए जमाने के साथ कैसे बैलेंस करेंगे.
वीडियो: खर्चा पानी: यूपीआई से पेमेंट करने पर अब कटेगा चार्ज? चीन ने ट्रंप को कैसे टेंशन दे दी?