इस साल का आखिरी महीना आईपीओ यानी इनीशियल पब्लिक इश्यू बाजार के लिए बेहद धमाकेदार साबित होने वाला है. दिसंबर में करीब 30,000 करोड़ रुपये कीमत के IPO लॉन्च होंगे. इकोनॉमिक टाइम्स की पत्रकार हिमाद्री बुच की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस महीने करीब 25 नए आईपीओ लॉन्च होंगे. यह संख्या अक्टूबर और नवंबर में लॉन्च हुए आईपीओ से ज्यादा है. अक्टूबर में 10 आईपीओ के जरिये कंपनियों ने निवेशकों से 45 हजार 188 करोड़ रुपये जुटाए थे. नवंबर में 9 आईपीओ लॉन्च हुए थे और कंपनियों ने इन आईपीओ के जरिये 23 हजार 613 करोड़ रुपये जुटाए थे.
दिसंबर में IPO की बारिश: 30,000 करोड़ जुटाने उतर रहे हैं 25 नए खिलाड़ी, लिस्ट में ये बड़े नाम
IPO 2025: दिसंबर में करीब 30,000 करोड़ रुपये कीमत के IPO लॉन्च होंगे. हिमाद्री बुच की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस महीने करीब 25 नए आईपीओ लॉन्च होंगे. यह संख्या अक्टूबर और नवंबर में लॉन्च हुए आईपीओ से ज्यादा है.
.webp?width=360)

दिसंबर में इनमें 5 बड़े आईपीओ लॉन्च होंगे. इनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. 2 दिसंबर को खबर आई है कि शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने इस आईपीओ को मंजूरी दे दी है. इसी तरह इस महीने ई-कॉमर्स कंपनी मीशो भी अपना आईपीओ लॉन्च करेगी. मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 5,400 करोड़ रुपये जुटाएगी.
रिन्यूवल एनर्जी कंपनी क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस 5,200 करोड़ रुपये, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी फ्रैक्टल एनालिटिक्स 4,900 करोड़ रुपये और जुनिपर ग्रीन एनर्जी अपने आईपीओ के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसके साथ ही कुछ मझोली कंपनियों के आईपीओ भी आने वाले हैं. इनमें वेकफिट इनोवेशन (1,500 करोड़), इनोवेटिव्यू (1,500 करोड़), हेल्थकेयर कंपनी पार्क मेडी वर्ल्ड (1,200 करोड़), नेफ्रोप्लस (1,000 करोड़) और एक्वस (1,000 करोड़ रुपये) का आईपीओ शामिल है. वेकफिट इनोवेशन ने अपने आगामी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 185 से 195 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
आपको बता दें कि 2025 आईपीओ के हिसाब से काफी हलचल भरा रहा है. इस साल कई बड़े और चर्चित आईपीओ लॉन्च हुए. इनमें टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) का IPO भी बाजार में अच्छी चर्चा में रहा.
वीडियो: खर्चा पानी: कार पर लाखों की छूट देने वाले कार डीलर्स की चिंताएं क्या हैं? GST 2.O के बाद क्या बदला?












.webp)

.webp)
.webp)


.webp)



.webp)