90 के दशक में सड़कों पर राज करने वाली Tata Sierra की नई जनरेशन 25 नवंबर को लॉन्च हो रही है. इस OG गाड़ी का बज पहले से ही मार्केट में बना हुआ है. कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इस SUV की कई झलक दिखाई गई हैं. लेकिन अब टाटा मोटर्स ने सिएरा डे इवेंट में Tata Sierra को पेश किया है. नई Sierra के फीचर्स से लोडेड हैं. इसका लुक भी ज्यादा बॉक्सी रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ Sierra को डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.
नई Tata Sierra हुई रिवील, बॉक्सी लुक के अलावा मिलेंगे तमाम फीचर्स
Tata Sierra Reveal: 1991 में आई Tata Sierra की सेकेंड जनरेशन को रिवील कर दिया गया है. मॉर्डन Sierra में कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके कंफर्टेबल बनाते हुए फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट तो दी गई है. साथ ही अंडर थाई सपोर्ट भी दिया गया है.


1991 में लॉन्च हुई Sierra को ऑफ रोडिंग के लिए बनी थी. वहीं नए मॉडल को पावर के साथ कंफर्ट के लिए भी बनाया गया है. केबिन में लोगों को घुटन ना हो. इसके लिए सनरूफ भी पीछे तक खुलने वाली दी गई है. Sierra में 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 160-170bhp की पावर और 250-280Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस SUV में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन भी पेश किया जा सकता है. Sierra मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में लॉन्च होगी. वैसे ये गाड़ी 4wd नहीं बल्कि फ्रंट व्हील ड्राइव में आएगी.
फीचर्स की भरमारTata ने नई Sierra को मॉर्डन बनाते हुए फीचर्स और कंफर्ट दोनों का ध्यान रखा है. इसके डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन दी गई है. एक इंफोटेनमेंट के लिए. दूसरी ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और तीसरी स्क्रीन को-ड्राइवर के मनोरंजन के लिए. इसके अलावा इसमें, वायरलेस चार्जर, रियर सनशेड्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले और एडस्टेबल अंडर थाई सपोर्ट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी शामिल हैं. इसमें 4-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें टाटा का इल्यूमिनेटेड लोगो है. इसमें डॉल्बी एटमॉस पैयर JBL ब्लैक 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है.
इस SUV की थीम वार्म और नेचुरल रखा गया है. इसकी पैनोरमिक सनरूफ पीछे तक खुल जाती है. इसकी वजह से Sierra काफी स्पेसियस लग रही है. बाकी, रियर सीट में भी सेंटर में हेडरेस्ट दिया गया है. ताकि कोई व्यक्ति बीच में बैठे, तो उसकी गर्दन को भी आराम मिले.
अभी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इसके सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS मिल सकता है.
Sierra का लुक, तो पहले की तरह ही बॉक्सी रखा गया है. लेकिन इसे नए जमाने की बनाते हुए इसमें फ्लश डोर हैंडल, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और इल्यूमिनेटेड Tata लोगो दिया गया है. ग्लास-ब्लैक Rugged बंपर और सिल्वर-फिनिश फॉक्स स्किड प्लेट इस SUV का लुक और पावरफुल बनाते हैं. इसके रियर में कनेक्टेड LED लाइट दिया गया है. इसके अलावा, Sierra में 19 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक्ड आउट ORVMs (यानी काले रंग की फिनिश वाले शीशे) और रूफ रेल्स मिलती है. बता दें कि इसके डिजाइन को 2025 रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड मिला है.
Tata Sierra के पावरट्रेन और प्राइस डिटेल्स 25 नवंबर को लॉन्च कर दी जाएगी. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये के बीच में हो सकती है. बाकी, इस गाड़ी की टक्कर Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Victoris, Honda Elevate जैसी SUV से हो सकती हैं.
वीडियो: गौतम गंभीर का 'रैंक टर्नर प्यार' भारत को एक और टेस्ट मैच हरवा गया?












.webp)
.webp)
.webp)



