The Lallantop

Hybrid, Diesel या Petrol? जीएसटी की नई दरों के बाद कौन सी कार खरीदने में ज्यादा फायदा

New GST Rates: 3 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग हुई. इस बैठक में साफ किया कि अब सिर्फ दो GST स्लैब होंगे. यानी कि 5% और 18% GST. नए जीएसटी रेट का फायदा छोटी गाड़ी खरदीने का प्लान कर रहे लोगों को मिलेगा.

Advertisement
post-main-image
हाइब्रिड कारें 1.2 लीटर इंजन के साथ नहीं है.

Royal Enfield खरीदने का मन है? या फिर छोटी गाड़ी जैसे कि Maruti Dzire, Tata Nexon खरीदने जा रहे हैं. या Hybrid में Grand Vitara या Toyota Hyryder के बीच कंफ्यूज है, तो यहीं रुक जाइए. क्योंकि सरकार ने नया GST स्लैब पेश किया है, जिसके तहत कई गाड़ियां सस्ती होने वाली है. इसमें पेट्रोल, डीजल, CNG और हाइब्रिड सभी कारें शामिल हैं. यानी ये कारें  12% और 28 %  GST स्लैब के अंदर नहीं आएगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, 3 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में हुई GST काउंसिल की मीटिंग में ये साफ किया गया कि अब सिर्फ दो GST स्लैब होंगे. ये हैं- 5% और 18% GST. इस फैसले के लागू होने के बाद कई कारें, बाइकें, तीन पहिया वाहन आदि सस्ते हो जाएंगे. हालांकि, अब लग्जरी कारों पर 40% GST लगेगा. बता दें कि नया GST स्लैब 22 सितंबर से लागू होगा.

नए GST स्लैब के मुताबिक, जो लोग छोटी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें इसका फायदा मिलेगा. माने कि जिन कारों की लंबाई 4000mm से कम हो. जिनका इंजन 1.2 लीटर या 1.5 लीटर का हो. अगर इन गाड़ी का इंजन इससे ज्यादा हुआ, तो ये नए लग्जरी स्लैब में आ जाएगी. मतलब कि 40 फीसदी जीएसटी के अंदर.

Advertisement
18% GST लगने वाली कारें

पेट्रोल, CNG, LPG और पेट्रोल-हाइब्रिड कारों पर अब 28 पर्सेंट नहीं बल्कि 18 फीसदी GST लगेगा. बशर्ते इनकी लंबाई 4000mm से कम हो और इंजन 1200cc (1.2 लीटर का हो) तक हो. जैसे कि Hatchback, Compact SUV. उदाहरण के साथ बताए तो इन कारों में Hyundai i10,  Hyundai i20, Tata Punch, Maruti Suzuki Swift, Renault Kwid, Hyundai Exter, Maruti Dzire, Tata Nexon आदि शामिल हैं.

new_GSTR_slab_rates
फोटो-टाटा मोटर्स

नए GST से आपकी कार कितनी सस्ती होगी, वो भी एक बार जान लेते हैं.

‘Maruti Swift की कीमत 6.49 लाख रुपये एक्स शोरूम है. मान लीजिए ये एक्स शोरूम कीमत बिना GST जोड़े हुए हैं. अब इसमें 28 % GST जोड़ा जाए तो इसका प्राइस 8,30, 720 रुपये होगा. लेकिन नए टैक्स स्लैब के बाद इसका प्राइस 7,65, 820 रुपये है.मतलब कि नए GST स्लैब से लगभग 65 हजार रुपये की मोटा-माटी बचत होगी.’

Advertisement

ऐसे में अगर आप हैचबैक यानी छोटी कार लेने का मन बना रहे हैं, तो कुछ दिन और रुक जाइए. क्योंकि नई जीएसटी के तहत ये कारें सस्ती हो जाएगी और आपकी जेब पर भी बोझ कम पड़ेगा.

डीजल कारें भी सस्ती

डीजल कारों का बोलबाला बेशक इस समय इतना नहीं है. लेकिन सरकार की तरफ से इन कारों को थोड़ी राहत मिली है. मतलब कि जिन डीजल कारों और डीजल हाइब्रिड कारों की लंबाई 4000mm से कम और इंजन 1500cc ( 1.5 लीटर) तक है, उन पर अब से 18% GST लगेगा. इन कारों में Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV300 आदि शामिल हैं.

new_GSTR_slab_rates
22 सितंबर से नया GST रेट लागू होगा

अब बेशक सरकार ने हाइब्रिड कारों को भी 18% GST स्लैब में रखा हो. पर फिलहाल न तो 1.2 लीटर पेट्रोल और न ही 1.5 लीटर डीजल इंजन में कोई हाइब्रिड कार भारत में मौजूद हैं. आगे कभी भविष्य में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ हाइब्रिड कार आती है, तो 18 फीसदी GST का फायदा उस समय मिल सकता है.

350cc से कम बाइक पर छूट

Royal Enfield खरीदने का मन है? तो थोड़े दिन रुक जाइए. क्योंकि नए GST टैक्स स्लैब के मुताबिक, 350cc तक इंजन वाली बाइक पर 18 परसेंट जीएसटी लगेगा. नए स्लैब में कई महंगी बाइकों पर छूट मिलेगी, जो कमाल की पावर और टॉर्क जनरेट करती है. इन बाइकों में Royal Enfield Classic 350, TVS Ronin, Jawa 42 Bobber, Honda CB350, Jawa 42, Jawa 42 FJ, Bajaj Avenger Cruise 220 आदि शामिल हैं. बाकी, Hero Splendor Plus, Bajaj Pulsar NS125, Suzuki Access 125 जैसी बाइक और स्कूटर भी सस्ते होने वाले हैं.

new_GSTR_slab_rates
 फोटो-jawayezdimotorcycles
तीन पहिया वाहन और कमर्शियल

तीन पहिया वाहनों और कमर्शियल वाहन पर भी 28 परसेंट के बजाए अब 18 पर्सेंट जीएसटी लगेगा. मतलब की ऑटो, टैंम्पू, ट्रक, बस आदि.

इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए छूट नहीं

नए GST स्लैब में इलेक्ट्रिक व्हीकल में कोई अंतर नहीं हुआ है. इन पर अब भी बस 5 फीसदी ही GST लगेगा. मतलब कि आप आज इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर खरीदें या फिर 3 महीने बाद, आपको सिर्फ 5 फीसदी GST देना होगा.

महंगी कारें और महंगी

बता दें कि 4000mm से लंबी और 1.2 लीटर से बड़े पेट्रोल इंजन, CNG, LPG वाली कारों पर नया टैक्स स्लैब लगेगा. मतलब की 40 परसेंट. वहीं 4000mm से लंबी और 1.5 लीटर से बड़े डीजल इंजन वाली कारों पर भी 40 फीसदी टैक्स लगेगा. लेकिन ध्यान दें, अगर एक पेट्रोल कार की लंबाई 4000mm से कम है पर उसका इंजन 1.5 लीटर है, तो वो लग्जरी में आएगी. जैसे कि Hyundai Creta. Creta का डीजल इंजन 1493 cc (1.5 लीटर) का है. लेकिन इसकी लंबाई 4330 mm है. ऐसे में इस पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा.

बाकी, नया GST रेट 22 सितंबर से लागू होंगे.  अगर आप त्योहारों पर नई कार, बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो शायद ये सीजन अच्छा हो सकता है.

 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बाढ़-बारिश से जूझ रहे पंजाब और हिमाचल में क्या हैं जमीनी हालात?

Advertisement