The Lallantop

भारत की सबसे सस्ती कार अब Alto नहीं, ये हैचबैक है

Affordable Car after GST CUT: नए GST स्लैब के बाद से कई कारों और बाइकों के भी दाम घटे. किसी पर 70 हजार तो किसी पर 2 लाख. एक कार ऐसी है, जिसका प्राइस नए जीएसटी रेट के बाद 3.50 लाख रुपये हो गया. ऊपर से ये एक SUV है.

Advertisement
post-main-image
GST बदलाव के बाद Maruti की एक कार की कीमत 3.50 लाख रुपये हो गई है. (तस्वीर- पीटीआई)

कोई छोटी कार खरीदकर खुश हो जाता है, तो कोई करोड़ों की कार से भी संतुष्ट नहीं होता. लेकिन कार चाहिए सबको, या लगभग सबको कह लेते हैं! हाल में सरकार ने नए GST स्लैब के साथ कई चीजों के दाम घटाए, जिनमें कार और बाइकें भी शामिल हैं. इस फैसले के बाद कार कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों की नई कीमतें भी बता दीं. किसी ने कार पर 51 हजार रुपये कम किए, तो किसी ने 3 लाख रुपये तक दाम घटा दिया. इस प्राइस रिडक्शन के बाद बेशक कई कारें सस्ती हो गई हैं. सस्ती हुई एक कार की काफी चर्चा है. कंपनी ने GST 2.0 के तहत ग्राहकों को लाभ पहुंचाने का फैसला किया तो कार की कीमत 3.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई. इस कार का नाम है S-Presso.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत में लंबे समय से Maruti Alto K10 सबसे अफोर्डेबल कार होने का ताज लेकर बैठी थी. लेकिन GST में फेरबदल के बाद इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत अब 3.70 लाख रुपये हो गई है. वहीं, 1.29 लाख रुपये की कटौती के साथ S-Presso अब 3.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में अवेलेबल है. दोनों की कीमत में 20 हजार रुपये का अंतर है.

S-Presso में Alto K10 का इंजन

Maruti Suzuki S-Presso SUV से इंस्पायर्ड एक हैचबैक है. इसे मिनी SUV भी कहा जाता है. इसमें मारुति का जाना-पहचाना 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है. S-Presso में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT का ऑप्शन दिया गया है. अधिक माइलेज के लिए इसमें CNG वेरिएंट भी दिया गया है, जो सिर्फ मैनुअल ऑप्शन के साथ मार्केट में अवेलेबल है. 

Advertisement
car
Maruti Suzuki S-Presso SUV से इंस्पायर्ड एक हैचबैक है.

CNG वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत अब 4 लाख 62 हजार रुपये है. S-Presso के मैनुअल गियरबॉक्स का माइलेज 24.76 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का माइलेज 25.30 किमी प्रति लीटर (kmpl) है. वहीं, CNG वेरिएंट 32.73 km/kg माइलेज देने का दावा करता है.

S-Presso में 7-इंच की टचस्क्रीन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मिलता है. इस कार में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डैशबोर्ड के बीच में दिया गया है. मिनी SUV के टॉप मॉडल जैसे VXi+ और VXi+ में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं. वहीं, AMT वेरिएंट में ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल-होल्ड असिस्ट भी मिलता है. लेकिन S-Presso को सेफ्टी अपडेट नहीं मिला है. इसमें अब भी 2 ही एयरबैग्स दिए जाते हैं, जबकि Alto K10 और Celerio अब 6 स्टैडर्ड एयरबैग्स के साथ आ रही हैं.

spresso_most_affordable_car
S-Presso में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डैशबोर्ड के बीच में है. (फोटो-इंडिया टुडे)

वैसे देखा जाए, तो आजकल लोगों की ज्यादा पसंद SUV बन रही है. ये ही वजह है कि मार्केट में कार कंपनियां Mini SUV और Compact SUV लेकर आ रही है. S-Presso भी एक हैचबैक है. जिसमें थोड़े से बदलाव करके SUV का लुक दे दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Maruti ने भी कारों के दाम कम कर दिए, 51 हजार से 1 लाख 30 हजार तक बचेंगे

इन कारों पर भी Maruti ने घटाए पैसे

Maruti ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Dzire पर 87,700 रुपये और Tour S (डिजायर का कमर्शियल मॉडल) पर 67,200 रुपये घटाए हैं. वहीं, Swift पर ग्राहकों को 84,600 रुपये का फायदा दिया है. Baleno पर 86,100 रुपये और Grand Vitara पर 107,000 रुपये तक की बचत ग्राहकों को मिली है. बता दें कि 22 सितंबर से नया जीएसटी रेट लागू हो गया है. इसके मुताबिक अब वस्तुओं पर सिर्फ 5% और 18% ही GST लगेगा. बाकी, लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा.

वीडियो: राहुल गांधी पर भड़के देवेंद्र फडणवीस, नेपाल में रहने की दी नसीहत

Advertisement