The Lallantop

Hyundai Exter vs Tata Punch: कौन सी SUV आपके लिए मुनाफे का सौदा?

Hyundai Exter vs Tata Punch: अगर आप Compact SUV खरीदना चाहते हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं. हमने आपके लिए आपकी सुविधा के लिए दो कारों Hyundai Exter और Tata Punch के बीच तुलना की है. दोनों कार के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत भी 6 लाख के पास ही है.

Advertisement
post-main-image
Hyundai Exter vs Tata Punch के बीच अंतर

कार खरीदना कोई खिलौना खरीदने जैसा काम तो है नहीं. क्योंकि एक बार कार खरीदी, तो कम से भी कम ये 9 से 10 साल तक तो साथ देगी ही. ऐसे में कोई शक नहीं कि लोग कार लेने से पहले दो या तीन कारों के बीच कंफ्यूज हों. या फिर सत्तर लोगों से पूछें कि 'भइया, कौन सी कार लेना मुनाफे का सौदा रहेगा'. खासकर, जिन लोगों की पहली कार होती है, उन्हें तो और भी कंफ्यूजन रहती है. ऐसे में अगर एक बार कार खरीदने के बाद पसंद नहीं आई, तो उसे बदलने की जद्दोजहद कौन करे. इसलिए हमने सोचा कि आपकी मदद कर देते हैं. मतलब अगर आपको चाहिए एक Compact SUV, तो कौन सी लेनी बढ़िया रहेगी.

Advertisement

हमने आपके लिए दो ऑप्शन निकाले हैं. एक है TATA की Punch, जो बिल्कुल देसी है. दूसरी है साउथ कोरियन कंपनी Hyundai की Exter. अब दोनों की तुलना की बात कर रहे हैं, तो शुरुआत कीमत से करते हैं.

Hyundai Exter vs Tata Punch: कीमत

Exter के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट का प्राइस 10.50 लाख रुपये है. वहीं, Punch के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 10.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. दोनों ही कार AMT ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ अवेलेबल हैं. इसके अलावा दोनों ही कार में पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन भी आता है.

Advertisement
hyundai_exter_vs_tata_punch
Punch को Global NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. (फोटो- टाटा मोटर्स)
Hyundai Exter vs Tata Punch: इंजन

Exter में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83HP की पावर और 114NM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT के साथ आती है. Punch में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. लेकिन ये इंजन 88HP की पावर और 115NM का टॉर्क देता है. इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है.

Exter 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में 13.54 सेकंड लेती है, जबकि Punch गाड़ी 16.81 सेकंड का समय लेती है.

फीचर्स

Exter में वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल कैमरा डैशकैम (फ्रंट और रियर), 20.32 इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍ट, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

Punch में 26.03cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Idle Start/Stop, वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर AC वेंट, ऑटो एसी, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, चार इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रियर वाइपर,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे, जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Hyundai Exter vs Tata Punch: सेफ्टी फीचर्स

Exter में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,ऑटो हैडलैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) जैसे मिलते हैं. वहीं, Punch में 2 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स (ISOFIX) (चाइल्ड सेफ्टी के लिए), क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

htyndai
Exter में ब्लैक कलर के सीट कवर दिए गए हैं. (फोटो-Hyundai)
एक्सटीरियर

Exter का लुक बॉक्सी है. हुंडई ने Exter के फ्रंट में मस्कुलर लुक देने के लिए स्किड प्लेट के साथ चंकी बंपर लगाया है. बाकी, कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्पोर्टी लुक वाली रूफ रेल दी है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm का है और इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं. 

Punch में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप के साथ बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन मिलता है. इसमें LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, बोल्ड LED टेल लैंप, स्टाइलिश रूफ रेल्स, डायमंड कट अलॉय व्हील, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लाइट्स भी दी गई हैं. Punch का ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki e Vitara इलेक्ट्रिक SUV के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन होगी लॉन्च

बता दें कि ग्लोबल NCAP में टाटा की Punch को 5 स्टार रेटिंग मिली है, जबकि Exter का अभी टेस्ट नहीं हुआ है. वहीं, Punch कार कई बार टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी हैं.

Hyundai Exter vs Tata Punch: कौन-सी कार बेस्ट?

दोनों कारों के बीच हमने मोटा-माटी अंतर बता दिया है. अब वो बात अलग है कि Exter और Punch दोनों में ज्यादा अंतर है नहीं. दोनों के बेस वेरिएंट और टॉप मॉडल में भी कुछ हजारों रुपये तक का ही फर्क है. बाकी, दोनों के सेफ्टी फीचर और लुक में अंतर मिलेगा. अब आखिर में, हम तो ये ही बोलेंगे कि आपको जो कार अच्छी लगे, जो समझ में आए, उसे खरीद लीजिए. दोनों की टेस्ट ड्राइव ले लीजिए. या आप NCAP की रेटिंग के साथ जाना चाहते हैं, तो Punch का रुख कर लीजिए. अगर Punch नहीं चाहिए, तो आप हुंडई की Exter के रेटिंग आने का इंतजार कर सकते हैं.

वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा ने कई फिल्मों की हालत खराब कर दी

Advertisement