E20 पेट्रोल आज एक कीवर्ड बना हुआ है. जिनके पास 2023 से पुराना कार मॉडल है उनके लिए तो एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल का मुद्दा वाकई काफी बड़ा है. सोशल मीडिया पर लोग E20 फ्यूल के बाद उनकी गाड़ी में घटे माइलेज का भी दावा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ये मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार है जो इस पेट्रोल के फायदे बता रही है. खैर, अब इसके फायदे और नुकसान क्या है, वह तो हम नहीं जानते हैं. लेकिन E20 पेट्रोल का सच में एक बेनेफिट है, जिसका सीधा-सीधा नाता आपकी जेब से जुड़ा है. बिना कुछ किए ही आपके 6-8 रुपये पेट्रोल पर बच सकते हैं.
E20 पेट्रोल से बचने के लिए प्रीमियम फ्यूल भरवा रहे हैं? ये ख़बर आपके 6 से 7 रुपये बचा देगी
E20 Fuel Benefit: E20 फ्यूल से हमारी गाड़ी को कितना नुकसान होगा, इसके चर्चे तो सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं. अब जिनकी कार E10 पेट्रोल वाली है, वो प्रीमियम पेट्रोल का रुख कर रहे हैं. लेकिन प्रीमियम पेट्रोल में भी एथेनॉल से बच नहीं सकते हैं.


अब पेट्रोल पर पैसे कम होने की बात सुनकर अगर आप सोच रहे हैं कि सरकार फ्यूल प्राइस घटाने पर विचार कर रही है, तो ये हम नहीं जानते. क्योंकि ये सरकार तय करती है, पेट्रोल कंपनियां तय करती है. लेकिन जरूरी बात ये है कि आपके पैसे कैसे बचेंगे?

दरअसल, 20% एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की खबर जैसे ही आई, वैसे ही लोगों को अपनी E10 कंप्लायंस वाली कार की चिंता सताने लगी. क्योंकि कहा गया कि इससे इंजन में जंग लग जाएगा, माइलेज में भी कमी आएगी आदि. इससे बचने के लिए लोग 90 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल, 95 स्पीड, XP95, पावर 95 की तरफ जाने लगे. ये एक प्रीमियम पेट्रोल है जिसके बारे में कंपनियां दावा करती हैं कि इससे आपकी गाड़ी का परफॉर्मेंस बढ़ता है, एवरेज बढ़ता है, इंजन भी दुरुस्त रहता है आदि. ये फ्यूल नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले 6-8 रुपये महंगा आता है. लेकिन-लेकिन-लेकिन. जरा रुकिए.
90 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल, 95 स्पीड, XP95, पावर 95 में भी 20 फीसदी एथेनॉल मिक्स है. माने कि नॉर्मल और प्रीमियम वाला अंतर खत्म हो गया. इसलिए आप नॉर्मल पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाएं या फिर 95 स्पीड वाला पेट्रोल, उसमें 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलेगा ही. ऐसे में आप क्यों ही 6-8 रुपये एक्स्ट्रा देकर प्रीमियम पेट्रोल ले रहे हैं. नॉर्मल पेट्रोल भरवाइए. कम से कम कुछ बचत तो होगी. कुछ क्या बहुत बचत होगी.
ये भी पढ़ें: E20 पेट्रोल से घबराए हुए हैं? Bajaj ने बताया पुरानी बाइक-कार में ये तेल डालने का सही तरीका
लेकिन आपको चाहिए बिल्कुल शुद्ध पेट्रोल. माने कि जिसमें 1 प्रतिशत भी एथेनॉल ना हो, तो फिर 100 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सिर्फ 160 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पैसा खर्च करना होगा. मतलब जो आपके पैसों में काई लग रही है, तो इसे ही गाड़ी में डलवाइए. बाकी, अगर इतना बजट नहीं है, तो भी चिंता की बात नहीं. क्योंकि कई कंपनियां अपने ग्राहकों की टेंशन देखते हुए ऐसी किट ला रही है. जिससे E10 कंप्लायंस वाली कार में E20 फ्यूल भरवाया जा सकता है. या फिर एक फ्यूल क्लीनर की मदद से गाड़ी को एथेनॉल से सुरक्षित रखा जा सकता है.
वीडियो: ऑनलाइन गेम के नए कानून के बाद Dream11 ने क्या एलान कर दिया?