The Lallantop

जनवरी 2026 से कार खरीदना पड़ेगा महंगा, ये रही कीमत बढ़ाने वाली कंपनियों की पूरी लिस्ट

Car Price Hike 2026: कार कंपनियों ने कीमत में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया है. इसके अलावा, डॉलर और यूरो के मुकाबले भारतीय रुपये के कमजोर होने का भी कार की कीमतों पर असर पड़ा.

Advertisement
post-main-image
कार कंपनियों ने 1 जनवरी 2026 से दाम बढ़ाने का फैसला किया. (Honda)

New Year 2026 पर नई कार खरीदने का प्लान है, तो नए झटके लिए तैयार रहिए. कई कार कंपनियों ने 1 जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. माने, अगले साल इन कंपनियों की नई कार खरीदने पर आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. कार महंगी करने के पीछे कंपनियों का वही पुराना राग है- 'इनपुट कॉस्ट बढ़ गई'. यानी कार बनाने की लागत बढ़ गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब कौन सी कार खरीदने के लिए आपको अपनी जेब मजबूत करनी होगी? तो जनाब, नए साल में कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली कार कंपनियों के नाम हैं- Honda, Nissan, MG Motor, Renault, BYD, BMW और Mercedes-Benz. नए साल का स्वागत इनकी कारों के साथ करना आपको महंगा पड़ेगा.

जनवरी 2026 में कितनी महंगी होंगी कारें?

Advertisement

Honda: ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने जनवरी 2026 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने बढ़ती लागत को वजह बताया है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि होंडा किस हद तक अपनी कारों के दाम में इजाफा करेगी. तो नए साल में होंडा सिटी, अमेज या एलिवेट खरीदने का प्लान है, तो जेब पर बोझ बढ़ना तय है.

Nissan: नए साल से निसान की कार खरीदना भी महंगा हो जाएगा. कंपनी कार ने कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है. निसान ने नई कॉम्पैक्ट MPV Gravite के आने से पहले प्राइस हाइक का ऐलान किया है. Nissan Gravite मार्च 2026 तक शोरूम में दस्तक दे सकती है.

MG Motor: 1 जनवरी 2026 से एमजी मोटर की कार खरीदने के लिए भी ज्यादा रकम चुकानी होगी. कंपनी ने 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस कदम का असर कंपनी की पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक कारों पर होगा. MG Windsor EV के दाम 30,000-37,000 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है. Comet EV भी 10,000-20,000 रुपये तक महंगी हो सकती है.

Advertisement

Renault: नए साल पर कार महंगी करने की दिशा में Renault ने भी कदम बढ़ा लिए हैं. कार एंड बाइक की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2026 में इसकी कारों की कीमत में 2 फीसदी तक का इजाफा होगा. कार मॉडल्स और वेरिएंट्स के हिसाब से नई कीमतें लागू होंगी. 1 जनवरी 2026 को कंपनी New Renault Duster भी पेश कर रही है.

BYD: इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD ने सिर्फ एक कार की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. 1 जनवरी 2026 से फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार BYD Sealion 7 खरीदना महंगा हो जाएगा. अगर आप 31 दिसंबर 2025 तक इसकी बुकिंग करते हैं, तो मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत पर ही खरीद सकते हैं. फिलहाल, BYD Sealion 7 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 48.90 लाख रुपये है.

BMW: सितंबर 2025 में ही BMW ने 3 फीसदी दाम बढ़ाए थे. कंपनी ने अब फिर झटका दिया है. नए साल से BMW की कारें और महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने इसकी वजह ज्यादा मटेरियल और लॉजिस्टिक्स लागत और गिरते भारतीय रुपये के कारण फॉरेन एक्सचेंज पर पड़ने वाले असर को बताया है. यह बदलाव CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) और CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) दोनों मॉडल्स पर लागू होगा.

Mercedes-Benz: 1 जनवरी 2026 से मर्सिडीज-बेंज की कारें 2 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी. BMW की तरह मर्सिडीज ने भी ज्यादा इनपुट और लॉजिस्टिक्स लागत और यूरो-रुपये के खराब एक्सचेंज रेट को बढ़ोतरी की वजह बताया है.

2 फीसदी तक की बढ़ोतरी से मर्सिडीज-बेंज GLS की कीमत लगभग 2.64-2.68 लाख रुपये तक महंगी हो जाएगी, जो GST 2.0 के बाद हुई 9.4-9.6 लाख रुपये की कटौती से काफी कम है. E-Class की कीमतों में लगभग 1.57-1.83 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है, जो GST 2.0 के बाद हुई 4.5-5.25 लाख रुपये की कटौती से काफी कम है.

वीडियो: क्या भारत में बैन हो जाएगा सोशल मीडिया, मद्रास हाईकोर्ट ने क्या कहा है?

Advertisement