अगर आप Hero Honda CD 100 बाइक के बारे में जानते हैं, तो शायद आपने ये टैगलाइन भी सुनी होगी. ‘इसे (टंकी को) भरें, बंद करें और भूल जाएं (Fill it, Shut it, Forget it). यानी की एक बार CD100 की टंकी फुल करवा ली, तो आप 'बे-फ्रिक' होकर आराम से घूमने निकल सकते हैं. क्योंकि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर का माइलेज देती थी. अब 80kmpl का माइलेज मिलना, अपने आप में बड़ी बात, है ना? खैर, अब ये बाइक सिर्फ सड़कों पर दिख जाती है. लेकिन शोरूम में नहीं. लेकिन हमने सोचा कि कुछ ऐसी बाइक पर बात कर ली जाए, जो लोगों की जेब का पूरा ध्यान रखती है. माने कि बाइक ज्यादा महंगी भी न हो और माइलेज भी अच्छा मिल जाए.
एक लीटर में 80 km! ये बजट बाइक आपके पैसे और पेट्रोल दोनों बचाएगी
Best Mileage Bikes: बाइक अगर ऐसी हो, जिसकी कीमत भी 1 लाख से कम है और माइलेज 70kmpl से ज्यादा, तो इसे Win-Win सिचुएशन कहा जा सकता है. ऐसे में ऐसी ही कुछ बाइक के बारे में बात करते हैं, जो कम कीमत में माइलेज काफी अच्छा देती है.


आज ऐसी ही कुछ बाइक के बारे में बात करते हैं, जो पॉकेट के लिए 'ओह माय गॉडडडडडडडडड' नहीं, बल्कि 'ओहहह माय गॉड' हैं. यानी एक लीटर पेट्रोल में आप आराम से अच्छी-खासी दूरी तय कर सकते हैं.
Hero Splendor PlusHero Splendor Plus एक लीटर पेट्रोल में 80.6 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. आप सोच सकते हैं कि अब बाइक माइलेज इतना अच्छा दे रही है, तो कहीं इसे खरीदने में ही जेब खाली न हो जाए. तो बता दें कि 'ना' ऐसा बिल्कुल नहीं है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 80,166 रुपये है. बाकी, Hero Splendor Plus में 97.2 cc का इंजन लगा है, जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 9.8 लीटर है. बाकी, इस बाइक में आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, आदि चीजें मिलती हैं.
अट्रैक्टिव स्टाइलिंग और कमाल के फीचर्स के साथ Bajaj Platina 110 का माइलेज भी बेहतरीन है. एक लीटर पेट्रोल में ये 70-72 किलोमीटर तक चल सकती है. Platina में DTS-i 115.45cc इंजन लगा है. ये इंजन 8.61PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क देता है. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74,771 रुपये है. इस बाइक में SOS रियर सस्पेंशन, सिंगल-चैनल ABS सपोर्ट मिलता है. बाकी, इसमें लगे LED DRLs बाइक को प्रीमियम लुक देते हैं.

TVS Sport एक 109.7cc इंजन बाइक है, जो 8.29PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है. दावा है कि ये बाइक 70-75kmpl का माइलेज देती है. TVS Sport की शुरुआती कीमत 59,950 रुपये (एक्स शोरूम) है. वैसे माइलेज और सिर्फ प्राइस ही नहीं, बल्कि इसका लुक भी शानदार है. बाकी इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का है.
ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में खूब हैं, लेकिन एक बार चार्ज करने पर सबसे दूर कौन सी जाती है?
Bajaj CT 110X में DTS-i 115.45cc इंजन लगा है, जो 8.6 की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है. अब बाइक में बजाज का DTS-i इंजन मिलेगा, तो जाहिर सी बात है कि उसका माइलेज भी अच्छा होगा. बता दें कि ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है और इसकी टंकी 11 लीटर की है. बाकी, इस बाइक में कंफर्टेबल सीट के साथ बड़ा कैरियर, तीसरा फुटरेस्ट और मजबूत क्रैश गार्ड मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 72, 179 रुपये है.
Hero HF Deluxeभारत में अच्छी माइलेज देने वाली बाइक में हीरो की एक और बाइक का नाम है. ये है Hero HF Deluxe. 97.2cc इंजन के साथ आने वाली ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा करती है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर है. इसके अलावा बाइक में आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इंजन कट-ऑफ और इंजन साइड स्टैंड कट-ऑफ फीचर भी मिलता है. साथ ही इसमें आराम का ध्यान रखते हुए कुशन वाली लंबी सीट दी गई है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 74,290 रुपये है.
वीडियो: Ethanol और बेटों पर आई बात, Nitin Gadkari ने क्यों कहा- 'मेरे दिमाग की कीमत 200 करोड़?'