The Lallantop

Audi DashCam डैशकैम अब आपके लिए, कीमत सिर्फ 68 हजार रुपये

Audi DashCam: जर्मन कार मेकर कंपनी Audi ने अपना डैशकैम भारत में लॉन्च किया है. हिट-एंड-रन केस, स्टेजड एक्सीडेंट या तोड़फोड़ जैसे मामलों में खुद का पक्ष या सामने वाले का पक्ष रखने में ये कैम बहुत काम आएगा. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
DashCam की मदद से सबूत इकट्ठे करने में मदद मिलती है.

कुछ सालों पहले तक, जब किसी व्यक्ति की कार में Dashcam दिखता था, तो उसे अमीर माना जाता था. हम सोचते थे कि ‘भइया सामने वाले के पास बहुत सारा पैसा है.’ मतलब इसे फालतू का खर्चा या रईसी माना जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब कई गाड़ियों पर डैशकैम लगे दिख जाते हैं. इन डैशकैम से रिकॉर्ड हुई, कई फुटेज भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब लोगों को समझ आ रहा है कि ये तो बहुत काम की चीज है. ये दुर्घटना, टक्कर या तोड़-फोड़ की स्थिति में खुद का और सामने वाले का पक्ष दिखाने में काफी काम आता है. 

Advertisement

अब जब लोगों को डैशकैम का महत्व समझ आया, तो इसकी उपलब्धता भी बढ़ गई. आप मार्केट से 3 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की रेंज में कोई भी अच्छा डैशकैम खरीद सकते हैं. लेकिन ये तो हुई आम बात, क्योंकि आज हम ऐसे डैशकैम के बारे में बात करेंगे, जो वाकई में रईसी का प्रतीक है. बात करेंगे जर्मन कार मेकर Audi के डैशकैम की,  जिसे कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके डैशकैम की कीमत 10-11 हजार रुपये नहीं, बल्कि 68 हजार रुपये है. अब ये इतना महंगा क्यों है? इसकी भी अपनी वजह है.

Audi का डैशकैम पुरानी और नई सभी ऑडी की गाड़ियों में आराम से फिट हो जाएगा. कंपनी का कहना है कि ये कैमरा दस्तावेजों को कलेक्ट करने के लिए एक्स्ट्रा आंखों का काम करेगा. जैसे कि हिट-एंड-रन केस, स्टेज्ड एक्सीडेंट या तोड़-फोड़. इतना ही नहीं, ये कैमरा स्मार्ट बैटरी प्रोटेक्शन के साथ आता है. वहीं, ये कैमरा QHD रिजॉल्यूशन में विजुअल रिकॉर्ड करता है. यानी कैमरे की नजर में जो भी आएगा, वो बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर दिखेगा. बाकी ये कैमरा iOS और Android दोनों डिवाइस के साथ काम करता है. इसे मोबाइल ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement
Audi DashCam
Audi का ये DashCam पार्किंग मोड भी एक्टिव रहता है. (फोटो-Audi)
पार्किंग में कार, तो भी चिंता नहीं

Audi कैम की सबसे बड़ी खासियत है कि ये पार्किंग मोड़ में भी रिकॉर्डिंग करना बंद नहीं करेगा. मतलब अगर कार पार्किंग में खड़ी है और इस बीच कार के सामने से कोई व्यक्ति गुजरता है, तो ये कैम एक्टिव हो जाता है.

ये भी पढ़ें: कार बाढ़ में खराब हुई, बीमा के बावजूद 18 लाख में नई बैटरी लेनी पड़ी, वजह गाड़ी वालों को जाननी चाहिए

वहीं, इस डैशकैम में जो भी रिकॉर्ड होता है, वो इंटरनल SD कार्ड में सेव हो जाता है. इससे एंड्रॉयड और iOS मोबाइल में यूजर फुटेज देख सकता है. स्मार्टफोन से वीडियो प्लेबैक किया जा सकता है. कार के साथ कुछ हुआ है, तो उसकी सूचना भी यूजर को फोन से मिल जाती है. 

Advertisement

बाकी, Audi DashCam अब ऑडी इंडिया के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है. इसे किसी भी ऑडी मॉडल में रेट्रोफिट किया जा सकता है. आप अपनी अगली विजिट के दौरान इसे लगवा सकते हैं. वहीं, नए कस्टमर इसे डिलीवरी के समय ही फिट करा सकते हैं. अगर आपके पास किसी और कंपनी की कार है, तो भी कोई बात नहीं. आप इसे किसी भी कार में इंस्टॉल करा सकते हैं. 

मतलब आपके पास Audi कार नहीं है, तो क्या हुआ, Audi का डैशकैम तो आ ही जाएगा. अगर आपको 68 हजार रुपये का महंगा डैशकैम नहीं चाहिए, तो भी कोई बात नहीं, आप किफायती कैम ही ले लीजिए. क्योंकि एक डैशकैम की मदद से आपके पास अपनी गवाही में सबूत होते हैं. माने कोई व्यक्ति गलत लेन से आ रहा था और आपकी गाड़ी से टकरा गया. ऐसी सिचुएशन में आप दिखा सकते हैं कि गलती आपकी नहीं थी. आप सही तरीके से गाड़ी चला रहे थे.

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन रोमांचक हुआ मैच, पांचवे दिन क्या होगा?

Advertisement