एशिया कप 2025 में 24 साल के अभिषेक शर्मा टूर्नामेंट के स्टार बनकर उभरे. उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा अभिषेक को एक लग्जरी कार तोहफे में दी गई है. इसका नाम है Haval H9. ये चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motor) के Haval ब्रांड की फ्लैगशिप SUV है. बेहतरीन फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस ये SUV रफ-टफ ऑफ रोडिंग के लिए जानी जाती है. ऐसे में जानते हैं कि इस SUV की खासियत क्या है और भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च होगी.
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को गिफ्ट हुई दमदार SUV, फीचर्स देख हैरान रह जाएंगे आप
Abhishek Sharma Haval H9: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से नवाजा गया. साथ ही उन्हें एक लग्जरी SUV Haval H9 दी गई. ऑफ रोडिंग के लिए मशहूर ये एसयूवी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है.
.webp?width=360)

अभिषेक शर्मा को मिली Haval H9 एक लैडर फ्रेम (सीढ़ीनुमा चेसिस), 7 सीटर SUV है. इसमें 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 214bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें 4WD सिस्टम दिया गया है. यानी ऑफ रोडिंग करते समय पावर और टॉर्क दोनों ही दमदार मिलेंगे.

बाकी, प्रीमियम टच देने के लिए Haval H9 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. जैसे कि वेंटिलेटेड और मसाज फ्रंट सीटें, पैनोरमिक यानी बड़ी सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग. इसके अलावा इसमें एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 14.6 इंच का टचस्क्रीन और 10-स्पीकर वाला DTS ऑडियो सिस्टम आदि फीचर्स भी मिलते हैं. वहीं,सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग्स, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (संभावित टक्कर का पता लगाकर खुद से तुरंत ब्रेक लगाना) और ट्रांसपेरेंट चेसिस व्यू के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: 40% GST के बाद भी इन कंपनियों ने नहीं बढ़ाए प्रीमियम बाइक्स के दाम, वजह जान लीजिए
800mm गहरे पानी में भी चलेगी ये SUVHaval H9 के दमदार फीचर्स जैसा ही इसका एक्सटीरियर भी है. बॉक्सी और ठोस. इसकी लंबाई 4,950mm (4 मीटर से ज्यादा) चौड़ाई 1,930mm और ऊंचाई 1,960mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस (कार का पेट और जमीन के बीच में अंतर) 224mm है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये कार 800mm गहरे पानी में भी चल सकती है, जो इसकी ऑफ रोडिंग पावर को दिखाता है. इसमें 2+3+2 सीटिंग के साथ काफी अच्छा स्पेस मिलता है. यानी दो आगे सीट, 3 रियर में सीट और 2 सबसे पीछे सीटें.
बाकी, इसके भारत में लॉन्च होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि जैसा देश में इसका बज़ बन रहा है, उस हिसाब से ये आने वाले समय में यहां लॉन्च हो सकती है. फिलहाल, Haval H9 की कीमत HAVAL सऊदी अरब वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय रुपये में करीब 33 लाख 60 हजार रुपये है. भारत में इसकी संभावित कीमत 25-26 लाख हो सकती है.
वीडियो: फिलीपींस में भूकंप से हाहाकार, दहशत में सड़कों पर निकले लोग