40% GST के बाद भी इन कंपनियों ने नहीं बढ़ाए प्रीमियम बाइक्स के दाम, वजह जान लीजिए
No change in Premium bikes Price: 350cc से बड़े इंजन वाली बाइक्स में 40% जीएसटी लगेगा. यानी बाइकों की कीमतों में बढोतरी होनी थी. लेकिन कई कंपनियां ऐसी है, जो बाइकों के दाम बढ़ाने के बजाए उन्हें पुरानी कीमत पर ही बेच रही है. ताकि कस्टमर्स की जेब पर कम असर न पड़े.

22 सितंबर से लागू हुए GST फेरबदल की बात अब तक हो रही है. क्योंकि काफी चीजें सस्ती हो गई हैं, तो कई महंगी. लेकिन इन सबके बीच अगर सबसे ज्यादा किसी को फायदा मिला है, तो वो है गाड़ी खरीदने का सपना देखने वाले को. क्योंकि बाइकों की कीमतों में जहां हजारों रुपये कम हुए, तो गाड़ियों के दाम लाखों रुपये तक कम हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ बाइकें महंगी हो गई हैंं. माने कि जिन बाइकों का इंजन 350cc से ज्यादा है, उनके प्राइस में बढ़ोतरी हुई हैं. यानी महंगी बाइकें और भी महंगी हो गई हैं. इस वजह से जो लोग सेविंग करके एक प्रीमियम बाइक या हाई परफॉर्मेंस बाइक लेने का सपना देख रहे थे. उन्हें अब और पैसों की बचत करनी होगी. क्योंकि Ducati जैसी बाइक ने GST 2.0 के बाद 20-30 हजार नहीं, बल्कि लगभग 3 लाख रुपये तक प्राइस बढ़ाया है.
लेकिन इन सबके बीच कई कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने 40 फीसदी जीएसटी लगने के बाद भी अपनी बाइकों के दाम नहीं बढ़ाए हैं. Hero MotoCorp और Bajaj Auto उन्हीं कंपनियों में शामिल हैं. उन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रीमियम बाइक्स पर गुड्स एंड सर्विस (GST) की बढ़ी हुई दरों को अपने ऊपर लाने का फैसला किया है. दरअसल, ये फैसला इन बाइकों की घटती डिमांड की वजह से लिया गया है.
त्योहारी सीजन पर मिलेगा फायदासोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के मुताबिक, इस फाइनेंशियल ईयर के पहले 6 महीने में 350cc से 500cc कैटेगरी में आने वाली बाइकों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. इनमें Husqvarna, Harley-Davidson X440 और KTM जैसी बाइकें शामिल हैं. ऐसे में कंपनियों को डर है कि कीमत में बढ़ोतरी करने से कहीं फेस्टिव सीजन के दौरान प्रीमियम बाइकों की मांग पर असर न पड़े.

इसलिए Hero मार्केट में अब भी Harley Davidson X440 को GST से पहले की कीमतों पर बेचना जारी रखे हुए हैं. वहीं, बजाज ने भी Triumph 400cc और KTM 390cc लाइनअप की एक्स शोरूम कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देखने वाली बात है कि जहां एक तरफ कंपनियां बिक्री पर असर न पड़े, इसलिए प्रीमियम बाइकों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ हाई परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली Ducati कंपनी ने अपनी कीमतों में 2.80 लाख रुपये तक बढ़ाए हैं.
ये भी पढ़ें: होंडा हो या फरारी, सॉस से लेकर टकीला तक बनाती है कार बनाने वाली ये कंपनियां
किस बाइक की क्या है कीमतHarley Davidson X440 की एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है. Triumph Speed T4 की कीमत 1.99 लाख रुपये, Speed 400 का प्राइस 2.5 लाख रुपये और Triumph Thruxton 400 का दाम 2.74 लाख रुपये है. वहीं, 390 Duke का दाम 2.97 लाख रुपये, RC 390 की कीमत 3.23 लाख रुपये और Enduro R का प्राइस 3.39 लाख रुपये है.
बाकी उम्मीद है कि 350cc से बड़े इंजन वाली प्रीमियम बाइकों की कीमतें न बढ़ाने से फेस्टिव सीजन पर इनकी बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ये अभी तय नहीं है कि Harley-Davidson X440 और KTM जैसी महंगी बाइकें कब तक पुराने दाम में अवेलेबल हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि भविष्य में इनकी कीमत के बढ़ने के डर से शायद लोग इसी त्योहारी सीजन में इसे खरीदने पर विचार कर लें.
वीडियो: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर स्थगित हुई PGT परीक्षा, आयोग ने क्या बताया?