02 Nov 2025
Author: Suryakant
Xiom Healthcare ने Health Imagined (Hi) नाम से फ्री डिजिटल OPD प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है.
Image Credit: Hi
इस प्लेटफॉर्म की मदद से डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, बिलिंग, ईएमआर, टेलीमेडिसिन जैसी सर्विस का एक्सेस मिलेगा.
Image Credit: Hi
भारत में विकसित, 'Hi' सर्विस देने वालों से लेकर, रोगियों, मेडिकल छात्रों और कॉलेजों के लिए एक कनेक्टेड हेल्थकेयर इकोसिस्टम का काम करेगा.
Image Credit: Hi
Hi का ऐप गूगल प्ले और iOS के लिए उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल डॉक्टर से लेकर मरीज कर सकते हैं.
Image Credit: Hi
ऐप मेडिकल छात्रों को केस-बेस लर्निंग और रियल टाइम में ज्ञान के लिए टूल्स भी मुहैया करवाता है.
Image Credit: Hi
Hi की मदद से मरीज सीनियर डॉक्टर से वर्चुअल और क्लिनिक का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.
Image Credit: Hi
Hi Connect जैसे फीचर्स की मदद से रियल टाइम में डॉक्टर से बातचीत भी संभव है.
Image Credit: Hi