18 July 2025
Author: Shivangi
बरसात के दिनों में वातावरण में नमी ज्यादा होती है. जो कई समस्याओं का कारण बन जाता है. इन्हीं में से एक है मेकअप का चिपचिपा हो जाना.
Image Credit: Pexels
मॉनसून में हवा में नमी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जिससे त्वचा भी चिपचिपी हो जाती है. जो मेकअप को त्वचा पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं देती.
Image Credit: Pexels
मेकअप के चिपचिपा होने का एक कारण त्वचा पर आने वाला पसीना और तेल भी है.
Image Credit: Pexels
त्वचा पर मेकअप कई बार इसलिए भी चिपचिपा हो जाता है क्योंकि कई बार लोग काफी ज्यादा मेकअप कर लेते हैं.
Image Credit: Pexels
बेहतर मेकअप के लिए त्वचा पर वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा त्वचा पर टोनर का यूज भी करना चाहिए.
Image Credit: Pexels
प्राइमर के इस्तेमाल से भी मेकअप त्वचा पर अच्छे से टिकता है. इसके अलावा त्वचा चिपचिपी भी नहीं लगती है.
Image Credit: Pexels
बरसात के दिनों में अपनी त्वचा को हर थोड़ी देर में धोते रहें. खासकर मेकअप करने से पहले.
Image Credit: Pexels
ऐसा माना जाता है कि बर्फ के इस्तेमाल से त्वचा पर आने वाले पसीने और तेल कम होते हैं.
Image Credit: Pexels