मॉनसून में बढ़ता है आई इन्फेक्शन का खतरा

16 July 2025 

Author: Shivangi

आंखे हमारे शरीर का काफी सेंसिटिव पार्ट होता है. इसलिए इसकी देखभाल काफी जरूरी है, खासकर मॉनसून में.

आंखे

Image Credit: Pexels

इस मौसम में हवा में बैक्टीरिया होते हैं. वातावरण में नमी ज्यादा होती है जो आंखों में इन्फेक्शन का कारण बन सकती है. लेकिन इसकी देखभाल करके इसे इन्फेक्शन से बचाया जा सकता है.

हवा में बैक्टीरिया 

Image Credit: Pexels

आंखों में इन्फेक्शन होने पर ये काफी लाल हो जाती हैं. इससे लगातार पानी आने लगता है. आंखों में जलन और दर्द भी महसूस होती है. इसके अलावा आंखों में हल्की सूजन भी हो जाती है.

लक्षण

Image Credit: Pexels

मॉनसून में अपनी आंखों को बार-बार छूने से बचें. गंदे हाथों से छूने पर आंखों में इन्फेक्शन हो सकती है.

बार-बार छूना

Image Credit: Pexels

अपनी आंखों को दिनभर में कम से कम 2 बार ठंडे पानी से जरूर धोएं.

ठंडे पानी

Image Credit: Pexels

किसी और के रुमाल और तौलिया को खुद के इस्तेमाल करने से रोकें.

खुद का रुमाल

Image Credit: Pexels

भीगे चेहरे को साफ और सूखे कपड़े से ही पोंछें इसके अलावा लंबे समय तक स्क्रीन देखने से बचाव करें.

साफ

Image Credit: Pexels

अगर आंखों में एलर्जी या इन्फेक्शन होता है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

सलाह

Image Credit: Pexels