क्या दिमाग एक जगह नहीं रहता है?

15 July 2025

Author: Shivangi 

कई बार हम सोचते-सोचते काफी दूर निकल जाते हैं. और अपनी सोच पर काबू करना भी काफी मुश्किल होता है.

मुश्किल

Image Credit: Pexels

ये सिर्फ हेल्थ के लिए खराब नहीं होता है. बल्कि इससे काम और आपके सक्सेस पर भी काफी असर होता है. लेकीन कुछ टिप्स हैं जिसे फॉलो करके अपने फोकस को बढ़ाया जा सकता है.

फोकस

Image Credit: Pexels

फोकस को इम्प्रूव करने के लिए रोजाना थोड़ा समय माइंडफुलनेस के लिए जरूर निकालें. जिसके लिए एक शांत जगह खोजें और आंख बंद करके अपना ध्यान सांस पर केंद्रित करें.

माइंडफुलनेस

Image Credit: Pexels

कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें. अच्छी नींद याददाश्त और फैसले लेने में मदद करती है.

नींद

Image Credit: Pexels

काम करते समय अपने फोन को साइलेंट पर रखें. ज्यादा डिस्ट्रैक्शन होने से मन हमेशा विचलित रहता है.

साइलेंट

Image Credit: Pexels

काम ज्यादा होने पर अपने कामों को छोटे टुकड़ों में बांट लें. इससे काम आसान होता है आप चाहे तो लिखकर भी ये कर सकते हैं.

काम बांट लें

Image Credit: Pexels

फोकस के कई फायदे होते हैं इससे काम समय पर होता है. मन शांत होता है फोकस करने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

आत्मविश्वास

Image Credit: Pexels

अपने दिमाग को फोकस करने से लक्ष्य पाने का रास्ता आसान होता है.

लक्ष्य

Image Credit: Pexels