हेल्दी थाली में आखिर क्या-क्या होना चाहिए?

7 May 2025 

Author: Shivangi 

हमसब कितना भी हेल्दी डाइट फॉलो करें, फिर भी बीमार होते ही रहते हैं. इसके पीछे कुछ करण है.

हेल्दी डाइट 

Image Credit: Pexels

हम सब हेल्दी खाना शुरू तो कर देते हैं. लेकिन खाने की चीज़ों के बीच बैलेंस नहीं बनाते. उनकी मात्रा पर ध्यान नहीं देते. 

हेल्दी 

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक खाने की थाली में रोज़ एक छोटी कटोरी दाल होनी चाहिए. 

छोटी कटोरी दाल

Image Credit: Pexels

ये दालें प्रोटीन और फाइबर का अच्छा सोर्स हैं. प्रोटीन खाने से  मांसपेशियां मज़बूत होती हैं. 

प्रोटीन और फाइबर

Image Credit: Pexels

दाल में पाए जाने वाले फाइबर की मात्रा से हाज़मा दुरुस्त रहता है. इसकी वजह से पेट भी देर तक भरा रहता है. 

हाज़मा दुरुस्त

Image Credit: Pexels

आपकी थाली में दो मीडियम साइज़ की रोटियां भी होनी चाहिए. आप चाहें तो अपनी रोटी में घी लगा सकते हैं. 

रोटियां 

Image Credit: Pexels

प्लेट में 2 छोटी कटोरी सब्ज़ी भी होनी चाहिए. एक सूखी और एक तरी वाली यानी रसीली. सब्ज़ी कम से कम तेल में बनी हो. 

सब्ज़ी 

Image Credit: Pexels

अगर चावल खाना पसंद है, तो आधी कटोरी चावल खाने में जरूर ऐड करें. इसके सलाद और दही को अपने डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं 

आधी कटोरी चावल 

Image Credit: Pexels