7 May 2025
Author: Shivangi
हमसब कितना भी हेल्दी डाइट फॉलो करें, फिर भी बीमार होते ही रहते हैं. इसके पीछे कुछ करण है.
Image Credit: Pexels
हम सब हेल्दी खाना शुरू तो कर देते हैं. लेकिन खाने की चीज़ों के बीच बैलेंस नहीं बनाते. उनकी मात्रा पर ध्यान नहीं देते.
Image Credit: Pexels
डाइटिशियन के मुताबिक खाने की थाली में रोज़ एक छोटी कटोरी दाल होनी चाहिए.
Image Credit: Pexels
ये दालें प्रोटीन और फाइबर का अच्छा सोर्स हैं. प्रोटीन खाने से मांसपेशियां मज़बूत होती हैं.
Image Credit: Pexels
दाल में पाए जाने वाले फाइबर की मात्रा से हाज़मा दुरुस्त रहता है. इसकी वजह से पेट भी देर तक भरा रहता है.
Image Credit: Pexels
आपकी थाली में दो मीडियम साइज़ की रोटियां भी होनी चाहिए. आप चाहें तो अपनी रोटी में घी लगा सकते हैं.
Image Credit: Pexels
प्लेट में 2 छोटी कटोरी सब्ज़ी भी होनी चाहिए. एक सूखी और एक तरी वाली यानी रसीली. सब्ज़ी कम से कम तेल में बनी हो.
Image Credit: Pexels
अगर चावल खाना पसंद है, तो आधी कटोरी चावल खाने में जरूर ऐड करें. इसके सलाद और दही को अपने डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं
Image Credit: Pexels