बरसात के दिनों में पेट्स का ख्याल ऐसे रखें

16 July 2025 

Author: Shivangi 

मॉनसून में सिर्फ इंसानों को ही खास देखभाल की जरूरत नहीं होती है. बल्कि जानवरों को भी होती है. नहीं तो इन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.

मॉनसून

Image Credit: Pexels

अपने पालतू जानवरों को बारिश में भीगने से बचाएं. नहीं तो इन्हें फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो सकता है.

भीगने से बचाएं

Image Credit: Pexels

अपने पालतू जानवरों को नमी वाली सतह पर बैठने से बचाएं. इससे इन्हें स्किन एलर्जी हो सकती है.

नमी वाली सतह

Image Credit: Pexels

पालतू जानवरों को ताजा खाना और साफ पानी ही दें. 

साफ पानी

Image Credit: Pexels

पालतू जानवरों को सुरक्षित जगह पर रखें. बिजली की आवाज, तेज हवा से इन्हें घबराहट हो सकती है.

सुरक्षित जगह

Image Credit: Pexels

मॉनसून में पेट्स को एंटी फंगल शैम्पू से ही नहलाएं. इसके अलावा हर कुछ दिन पर इनके कान की सफाई करें.

एंटी फंगल शैम्पू

Image Credit: Pexels

बाहर से आने पर इनके पैरों को थोड़े गुणगुने पानी से धोएं. इसके अलावा बारिश में भीगने पर जानवरों को तुरंत साफ करें.

गुणगुने पानी

Image Credit: Pexels

मॉनसून में कोशिश करें कि जानवरों के साथ घर में ही खेलें. इस मौसम में बाहर खेलने से इनके सेहत को नुकसान हो सकता है.

इंडोर गेम

Image Credit: Pexels