40 के बाद की खानपान की आदतें 

17 July 2025

Author: Shivangi

40 की उम्र के बाद अपने खानपान की आदतों में कुछ बदलाव की जरूरत होती है. नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं.

40 की उम्र

Image Credit: Pexels

कई ऐसी बीमारियां हैं, जो इस एज में अगर आ गईं तो फिर से छुटकारा मिलना काफी मुश्किल हो सकता है.

मुश्किल

Image Credit: Pexels

अगर उम्र 40 के आसपास पहुंच चुकी है या पहुंचने वाली है तो अपनी डाइट में खूब सारे फल और हरी सब्जियों को शामिल कीजिए.

फल

Image Credit: Pexels

सुबह या शाम के नाश्ते में ओट्स और दलिया खिचड़ी जैसी चीजों को शामिल करें

साबुत अनाज

Image Credit: Pexels

अपनी डाइट में लीन प्रोटीन जैसे मछली, फलियां और चिकन को शामिल करें.

प्रोटीन

Image Credit: Pexels

40 में पहुंच गए हैं तो जंक फूड जैसे मिठाई, चिप्स, सोडा ड्रिंक इत्यादि से दूरी बना लें.

जंक फूड

Image Credit: Pexels

प्रोसेस्ड फूड में चीनी, नमक और वसा होती है. इसलिए इन चीजों को खाने से बचें.

प्रोसेस्ड फूड

Image Credit: Pexels

एक बार में ही बहुत सारा खाना खाने से बचें. बेहतर होगा कि खाने को छोटे छोटे मील में बांट कर खाया जाए. इसके अलावा रात में हल्का खाने की ही कोशिश करें.

छोटे-छोटे मील

Image Credit: Pexels