Perimenopause क्या होता है जिसकी बात Tillotama Shome ने की

07 May 2025

Author: Ritka

एक्ट्रेस Tillotama Shome हाल ही में Perimenopause पर बात करती हुई नजर आईं.

Tillotama Shome

Image Credit: IMDb

पेरिमेनोपॉज वो अवधि है जो मेनोपॉज से पहले आती है. यानी इसमें मेनोपॉज के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं. लेकिन पीरियड्स बंद नहीं होते.

Perimenopause

Image Credit: Pexels

पेरिमेनोपॉज को मेनोपॉज ट्रांजिशन के नाम से भी जाना जाता है. इस स्थिति में महिलाओं में प्रजनन दर कम हो जाती है.

मेनोपॉज ट्रांजिशन

Image Credit: Pexels

कई बार महिलाओं को पेरिमेनोपॉज समझने में समय लगता है. ऐसे में जरूरी है कि इसके कुछ लक्षणों को जान लिया जाए.

पेरिमेनोपॉज लक्षण

Image Credit: Pexels

पेरिमेनोपॉज में पीरियड्स में काफी उतार-चढ़ाव होने लगता है. यानी की कभी ब्लीडिंग नॉर्मल होती है, तो हैवी ब्लीडिंग होना. या फिर पीरियड्स मिस हो जाते हैं.

पीरियड्स उतार-चढ़ाव

Image Credit: Pexels

इस स्थिति में महिलाओं में वजाइनल ड्राइनेस की समस्या भी हो सकती है. क्योंकि वजाइना अपनी लुब्रिकेशन खो देती है.

वजाइनल ड्राइनेस

Image Credit: Pexels

इसके अलावा महिलाएं में इस दौरान हॉट फ्लैश, रात में पसीना आना, नींद न आना और वजन बढ़ने की भी समस्या हो सकती है.

वजन बढ़ना

Image Credit: Pexels

पेरिमेनोपॉज के ये सभी लक्षण कुछ महिलाओं में शुरुआत में ही दिखाई दे जाते हैं, तो किसी में काफी देर से नजर आते हैं.

शुरुआती लक्षण

Image Credit: Pexels