21 July 2025
Author: Shivangi
मुंह में छाले आते हैं, फिर जाने का नाम ही नहीं लेते. लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिससे छालों को कम किया जा सकता है.
Image Credit: Adobe Stock
गुनगुने पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करने से छालों को कम करने में मदद मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि नमक में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं.
Image Credit: Adobe Stock
शहद में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं, जो छालों को कम करने में मदद करते हैं. मुंह के अंदर जिस जगह पर छाले हैं, वहां शहद को लगा लें.
Image Credit: Adobe Stock
ऐसा माना जाता है कि बर्फ के टुकड़े को मुंह में रखने से छालों को कम करने में मदद मिलती है.
Image Credit: Adobe Stock
सौंफ के सेवन से भी छालों को कम करने में मदद मिलती है.
Image Credit: Adobe Stock
ऐसा माना जाता है, कि इलायची के सेवन से छाले कम होते हैं.
Image Credit: Adobe Stock
मुंह में जब भी छाले हों, नींबू, संतरा, अंगूर जैसे फलों को खाने से बचना चाहिए.
Image Credit: Adobe Stock
छाले होने पर कुछ भी तीखा और चटपटा खाने को अवॉइड ही करना चाहिए.
Image Credit: Adobe Stock