चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए ये करें

29 April 2025 

Author: Shivangi

कई लोग हफ्ते में 1 बार बालों में शैम्पू करते हैं. लेकिन गर्मियों में हफ्ते में कम से कम 2 बार शैम्पू करना चाहिए. बालों के लिए शैम्पू टी ट्री ऑयल या नींबू वाले शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं.

शैम्पू

Image Credit: Pexels

बाल धोते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. ठंडा पानी स्कैल्प को शांत रखने में मदद करता है.

ठंडा पानी

Image Credit: Pexels

शैम्पू के अलावा बालों के लिए घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं. जैसे नींबू और दही का हेयर पैक. इस पैक को लगाने के बाद शैम्पू से सिर को धो लें.

घरेलू नुस्खे

Image Credit: Pexels

आधे ग्लास पानी में चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. इसे कुछ देर अपने स्कैल्प पर समाज करें. इसके बाद बालों को धो लें. विनेगर लगाने से पहले ध्यान रखें, कि बाल साफ हों. 

एप्पल साइडर विनेगर

Image Credit: Pexels

अपने बालों पर ड्राई शैम्पू का चुनाव कर सकते है. ये बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है.

ड्राई शैम्पू

Image Credit: Pexels

घर से बाहर निकलें से पहले स्कार्फ या टोपी जरूर पहनें. ये बालों को धूल, पसीने और सूरज की तेज किरणों से बचाने में मदद करता है.

हेल्दी डाइट

Image Credit: Pexels

हेल्दी डाइट फॉलो करें. ज्यादा तेल मसाले वाली चीजों को खाने से बचें. इन चीजों से स्कैल्प ऑयली हो जाती है. 

हेल्दी डाइट

Image Credit: Pexels

खूब पानी पिएं, ये बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है. इसके अलावा बालों की मजबूती भी बढ़ाता है. 

हाइड्रेशन

Image Credit: Pexels