आम खरीदने से इन 'आम' बातों का ध्यान रखें 

17 May 2025

Author: Shivangi

आम का मौसम में बाजार में दो तरह के आम मिलेंगे. एक वह जिसे प्राकृतिक तरीके से पकाया गया होगा. वहीं, दूसरी ओर कार्बाइड वाले आम होंगे.

आम का मौसम

Image Credit: Pexels

कार्बाइड वाले आम खाने से मुंह में जलन और छाले हो सकते हैं.

जलन 

Image Credit: Pexels

कार्बाइड से पके आम खाने से सिरदर्द और चक्कर जैसी समस्या आ सकती है.

सिरदर्द

Image Credit: Pexels

कार्बाइड से पकाए गए आम से मतली और उल्टी भी हो सकती है.

उल्टी 

Image Credit: Pexels

कार्बाइड वाले आम के सेवन से पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.

पेट 

Image Credit: Pexels

आम जिसे कार्बाइड में पकाया जाता है. उसे खाने से सांस से जुड़ी समस्या का कारण भी बन सकती है.

सांस

Image Credit: Pexels

प्राकृतिक रूप से पके आम अंदर से सख्त नहीं होते हैं. इनकी खुशबू अच्छी होती है.

खुशबू

Image Credit: Pexels

प्राकृतिक रूप से पकाए गए आम स्वाद में मीठे होते हैं. इनमें फीकापन नहीं होता है.

मीठे

Image Credit: Pexels