नकली बादाम ऐसे पहचानें

18 Sept 2024 

Author: Shivangi

बादाम सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन वह असली हो तब. क्योंकि मार्केट में नकली बादाम भी मिल रहे हैं, जो सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकते हैं.

बादाम

Image Credit: Pexels

इसलिए असली और नकली बादाम में फर्क जानना बहुत जरूरी है, ताकि खरीदते वक्त असली बादाम ले पाएं.

नकली बादाम

Image Credit: Pexels

नकली बादाम के छिलके का रंग थोड़ा भूरे रंग का होता है, जबकि असली बादाम का रंग थोड़ा हल्का होता है.

रंग  

Image Credit: Pexels

असली बादाम को पानी में भिगोते ही उसके छिलके आसानी से बाहर आ जाते हैं, जबकि नकली बादाम का छिलका थोड़ा सख्त होता है.

छिलके  

Image Credit: Pexels

नकली बादाम थोड़े हल्के होते हैं, वहीं असली बादाम थोड़े भारी होते हैं.

वजन  

Image Credit: Pexels

बादाम एक ऐसा बीज होता है जिसमें प्राकृतिक ऑइल होते हैं. बादाम खरीदते वक्त उसे टिशू पेपर या फिर कागज में लपेट कर चेक करें.

पेपर

Image Credit: Pexels

बादाम को खरीदने से पहले उसे खाकर देखें. अगर स्वाद में कड़वाहट है तो वह बादाम असली नहीं है, क्योंकि असली बादाम में कड़वाहट नहीं होती.

स्वाद

Image Credit: Pexels

बादाम को पानी में भिगोकर भी देखें. नकली बादाम पानी में जल्दी डूब जाता है, साथ ही उसका रंग भी बाहर आने लगता है.

भिगोकर

Image Credit: Pexels