8 Jan 2025
Author: Shivangi
आपने लोबिया का नाम सुना है? ये एक तरह की फली है. जो गर्मी और सर्दी, दोनों की मौसम में खाई जा सकती है. आप लोबिया की दाल बना सकते हैं. सब्ज़ी बना सकते हैं. इसे उबालकर सलाद की तरह खा सकते हैं.
Image Credit: India Today
डाइटिशियन के मुताबिक लोबिया खाने से इम्यूनिटी मज़बूत होती है. दरअसल, इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्री रेडिकल्स को स्थिर बनाते हैं. उन्हें न्यूट्रिलाइज़ करते हैं.
Image Credit: India Today
लोबिया में प्रोटीन और फाइबर होता है. ये दोनों ही शरीर के लिए बहुत ज़रूरी हैं. प्रोटीन खाने से मांसपेशियां मज़बूत होती हैं. हड्डियों को पोषण मिलता है.
Image Credit: India Today
लोबिया शरीर में नए सेल्स बनाते हैं और पुराने सेल्स की मरम्मत होती है.
Image Credit: India Today
लोबिया में मौजूद फाइबर की मात्रा से हाज़मा दुरुस्त रहता है. और कब्ज़ की शिकायत नहीं होती.
Image Credit: India Today
सर्दियों में लोग खूब फ्राइड चीज़ें खाते हैं. जंक फ़ूड खाते हैं. इससे होता है कब्ज़. मगर जब आप लोबिया खाते हैं. तो पेट ठीक से साफ होता है और कब्ज़ से राहत मिलती है.
Image Credit: India Today
लोबिया खाने से दिल की सेहत भी सुधरती है. दरअसल इसमें मैग्नीशियम और पोटैशियम होता है. जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. इसमें मौजूद फाइबर से बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल घटता है.
Image Credit: India Today
हालांकि, कुछ लोगों को लोबिया खाने से पेट दर्द, गैस और ब्लोटिंग की शिकायत हो सकती है. इसलिए, रोज़ लोबिया न खाएं. वहीं किडनी स्टोन, थायरॉइड और लो बीपी वालों को डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाहिए.
Image Credit: India Today