प्रोटीन पाउडर लेना चाहिए या नहीं?

26 Sept 2024

Author: Shivangi

जिम जाने वाले कई लोग मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन पाउडर का सहारा लेते हैं. मार्केट में व्हे प्रोटीन खूब बिक रहा है. इसके इस्तेमाल को लेकर हमेशा एक बहस छिड़ी रहती है.

प्रोटीन पाउडर 

Image Credit: Pexels

जैसे इसे खाने से लिवर पर क्या असर पड़ता है? जो लोग ज़्यादा व्हे प्रोटीन खाते हैं, कहीं उनका लिवर यो ख़राब नहीं हो जाएगा? या जिन्हें लिवर से जुड़ी कोई समस्या है, उन्हें व्हे प्रोटीन खाना चाहिए या नहीं?

लिवर

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार एक हेल्दी इंसान को रोज़ उसके वजन के प्रति किलोग्राम पर 1 ग्राम प्रोटीन की ज़रूरत होती है. अगर आप खाने से पर्याप्त प्रोटीन नहीं ले पा रहे हैं, तो प्रोटीन सप्लीमेंट एक अच्छा विकल्प है.

1 ग्राम प्रोटीन

Image Credit: Pexels

एक हेल्दी इंसान व्हे प्रोटीन खा सकता है. इसका आपके लिवर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता. सीमित मात्रा में इसका इस्तेमाल सेफ़ है.

बुरा असर

Image Credit: Pexels

लेकिन जिन्हें लिवर से जुड़ी कोई समस्या है. जैसे लिवर सिरोसिस है या नॉन- एल्कोहॉलिक फैटी लिवर है. उन्हें कोई भी प्रोटीन सप्लीमेंट लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लेनी चाहिए

प्रोटीन सप्लीमेंट 

Image Credit: Pexels

जब हम व्हे प्रोटीन, या कोई भी प्रोटीन खाते हैं. तो ये शरीर में जाकर टूटता है और अमीनो एसिड्स में बदल जाता है. पूरा कार्यक्रम लिवर में होता है. अगर हम ज़रूरत से ज़्यादा प्रोटीन खाएंगे तो लिवर को मेहनत भी ज़्यादा करनी पड़ेगी.

व्हे प्रोटीन

Image Credit: Pexels

ऐसे में जिनका लिवर पहले से ही कमज़ोर है. उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ज़्यादा प्रोटीन सप्लीमेंट की वजह से ऐसे लोगों में लिवर एंजाइम्स बढ़ सकते हैं. 

कमज़ोर

Image Credit: Pexels

लिवर एंजाइम खास तरह के प्रोटीन हैं जो लिवर में केमिकल रिएक्शन्स पैदा करते हैं. अगर आपके लिवर एंजाइम बढ़े हुए हैं तो इसका मतलब है कि आपका लिवर सही से काम नहीं कर रहा है.

लिवर एंजाइम

Image Credit: Pexels