11 July 2025
Author: Shivangi
लोग पैंट में लगे बेल्ट को कई बार टाइट कर लेते हैं. ताकि पैंट ढीली न हो जाए. टाइट बेल्ट देखने में अच्छी जरूर लग सकती है. लेकिन सेहत के लिए ये हानिकारक भी हो सकता है.
Image Credit: Pexels
बेल्ट को टाइट लगाने से गैस की समस्या हो सकती है. कमर के आसपास के ब्लड सर्कुलेशन में बाधा आ सकती है.
Image Credit: Pexels
टाइट बेल्ट होने के कारण कमर दर्द और हर्निया का खतरा भी हो सकता है.
Image Credit: Pexels
बेल्ट लगाते समय कुछ सावधानी बरतना जरूरी है. बेल्ट को इतना टाइट न करें कि पेट दबे.
Image Credit: Pexels
बेल्ट लगाते समय पेट के बीच दो उंगलियों का गैप जरूर रखें.
Image Credit: Pexels
खाना खाने के बाद बेल्ट थोड़ा ढीला करें. टाइट बेल्ट से पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.
Image Credit: Pexels
अपने लिए सही साइज की बेल्ट ही लें. इसके अलावा बेल्ट को कमर के नीचे लगाने के बजाय ऊपर करके लगाएं.
Image Credit: Pexels
जब शर्ट और पैंट लूज नहीं हो रहे हों इस सिचुएशन में बेल्ट को पहनने से बचें.
Image Credit: Pexels