'रामायण' में यश का होगा फुल लेंथ रोल

11 July 2025

Author: Ritika

खबर है कि रणबीर कपूर की 'रामायण' के पहले पार्ट में यश का फुल लेंथ रोल होगा. उन्हें लगभग एक घंटे का स्क्रीन टाइम मिलेगा. फिल्म के पहले पार्ट में दूसरे पार्ट में होने वाले युद्ध का बिल्ड अप किया जाएगा.

'रामायण' में यश 

Image Credit: The Lallantop

हर्षवर्धन राणे की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सिला' का नया मोशन पोस्टर आया है. फिल्म की फीमेल लीड में सादिया खतीब नजर आएंगी. फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं.

'सिला' न्यू पोस्टर

Image Credit: IMDb

ध्रुव सरजा और संजय दत्त की फिल्म KD- The Devil का टीजर आ गया है. ये 1970 के बैकड्रॉप में सेट गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है. फिल्म को 'जोगी' फेम डायरेक्टर प्रेम ने डायरेक्ट किया है.

संजय दत्त की KD का टीजर

Image Credit: IMDb

धनुष ने अपनी फिल्म D 54 का शूट शुरू कर दिया है.ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे विग्रेश राजा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट और बाकी अपडेट अभी नहीं आई है.

धनुष की फिल्म D 54 का शूट

Image Credit: IMDb

नानी की फिल्म 'पैराडाइज' में राघव जुयाल नजर आएंगे. फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

'पैराडाइज' में राघव जुयाल

Image Credit: IMDb

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3 को मेकर्स अब  2 अक्टूबर को रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है.

'जॉली एलएलबी' रिलीज डेट

Image Credit: IMDb

डायरेक्टर प्रसून पांडे एक मायथोलॉजिकल फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये उनकी डेब्यू फीचर फिल्म होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट वैभव विशाल ने लिखी है.

प्रसून पांडे

Image Credit: IMDb

हॉलीवुड फिल्म Superman से सेंसर बोर्ड ने कुछ अपशब्द हटाने के लिए कहा है. 8 सेकंड का एक खराब जेश्चर भी हटवाया है. इन सभी बदलावों के बाद फिल्म को  U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया गया

Superman

Image Credit: IMDb