धर्मेंद की तबीयत बिगड़ी, रखा गया वेंटिलेटर पर

11 Nov 2025

Author: Ritika

बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने की वजह से एक्टर धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. खबर है कि उनकी स्थिति गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

धर्मेंद्र

Image Credit: IMDb 

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 से आज यानी 11 नवंबर को प्रियंका चोपड़ा का लुक रिवील किया जाएगा. वहीं, महेश बाबू का लुक 15 नवंबर को एक इवेंट में रिवील किया जाएगा.

 SSMB29 प्रियंका लुक

Image Credit: IMDb 

अहान पांडे और शरवरी वाघ की YRF की एक्शन रोमांटिक फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आएंगे. फिल्म में वो अहान पांडे के विरोधी के किरदार में नजर आएंगे.

बॉबी देओल

Image Credit: IMDb 

बताया जा रहा है कि प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' में काफी खूंखार सीन होंगे. संदीप रेड्डी वांगा फिल्म में प्रभास को उनके करियर के सबसे खूंखार और बर्बर अवतार में दिखाने की तैयारी कर रहे हैं.

'स्पिरिट' खूंखार एक्शन सीक्वेन्स

Image Credit: IMDb 

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली LLB 3' 14 नवंबर को Netflix और JioHotstar, दोनों पर प्रीमियर होगी.

'जॉली LLB 3' OTT रिलीज

Image Credit: IMDb 

ऋषभ शेट्टी स्टारर 'दी प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' में विवेक ओबेरॉय को भी कास्ट किया गया है. वो बर्बर मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभाएंगे.

'छ्त्रपति' में विवेक ओबेरॉय

Image Credit: IMDb 

1970 की क्लासिक क्राइम थ्रिलर 'Thunderbolt and Lightfoot' का रीमेक बनने जा रहा है. इसे Deadpool स्टार Ryan Reynolds डायरेक्ट करेंगे.  

Ryan Reynolds

Image Credit: IMDb