05 Nov 2025
Author: Ritika
बताया जा रहा है कि 'किंग' की कहानी दो टाइमलाइन में घटेगी. दोनों फेज में शाहरुख खान दो बिल्कुल अलग अवतारों में नजर आएंगे. बाकी फिल्म में इंटेंस एक्शन भी होगा और इमोशनल ड्रामा भी.
Image Credit: The Lallantop
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 12 दिन में 100 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है.
Image Credit: IMDb
शेफाली शाह स्टारर सीरीज 'डेल्ही क्राइम 3' का ट्रेलर आ गया है. इस बार शो की कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बेस्ड है. ये सीरीज 13 नवंबर को Netflix पर प्रीमियर होगी.
Image Credit: IMDb
महेश मांजरेकर और अरबाज खान स्टारर सुपर नेचुरल थ्रिलर 'काल त्रिघोरी' का टीजर आया है. नितिन वैद्य के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक़' महीनेभर से कानूनी पचड़ों में उलझी हुई है. वजह? शाह बानो जिनके केस से ये फिल्म प्रेरित है, उनकी बेटी सिद्दीका बेग़म ने आपत्ति जताई है.
Image Credit: IMDb
सिद्दीका का कहना है कि मेकर्स ने ये फिल्म उनकी इजाजत के बिना बनाई है. प्रोड्यूसर के वकील का कहना है कि ये फिल्म 'बानो: भारत की बेटी' से प्रेरित है. ये फिक्शनल डेपिक्शन है.
Image Credit: IMDb
सलमान खान स्टारर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का शूट दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. ऐसे में मेकर्स फिल्म को जून, जुलाई या अगस्त में रिलीज कर सकते हैं.
Image Credit: IMDb
Gerard Butler स्टारर फिल्म 'Greenland 2: Migration' 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे Ric Roman Waugh ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDb