इस दिन OTT पर रिलीज होगी 'कांतारा चैप्टर 1'  

29 Oct 2025

Author: Ritika

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 31 अक्टूबर को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी.

'कांतारा चैप्टर 1' OTT रिलीज

Image Credit: IMDb 

'किंग' के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान छह सात लोगों के साथ तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुछ लोग इसे Ai और फैन मेड बता रहे हैं,

'किंग' फिल्म सेट

Image Credit: IMDb 

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 की म्यूजिक रिकॉर्डिंग्स शुरू हो गई हैं. ऑस्कर विनिंग म्यूजीशियन MM कीरवानी इस फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर बना रहे हैं.

SSMB29 म्यूजिक रिकॉर्डिंग

Image Credit: IMDb 

मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज 'दी फैमिली मैन 3' 21 नवंबर को Amazon Prime Video पर प्रीमियर होगी. सीरीज में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे.

'दी फैमिली मैन 3' रिलीज

Image Credit: IMDb 

इमरान हाशमी और यामी यामी गौतम स्टारर फिल्म 'हक' का ट्रेलर आया है.ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेज अहमद खान केस से प्रेरित है. फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

'हक' फिल्म ट्रेलर

Image Credit: IMDb 

आदित्य निम्बालकर इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर एक फिल्म बना रहे हैं. राजकुमार राव इसमें मेल लीड होंगे.अब इसमें अभिनेत्री तान्या मानिकतला का भी नाम जुड़ गया है.

तान्या मानिकतला

Image Credit: IMDb 

'चंदू चैम्पियन' के बाद कबीर खान कार्तिक आर्यन के साथ एक और स्पोर्ट्स फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी.

कार्तिक-कबीर खान

Image Credit: IMDb 

मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'The Fantastic Four: First Steps' 7 नवंबर को JioHotstar पर आएगी. इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखा जा सकेगा.

'The Fantastic Four '

Image Credit: IMDb