29 Oct 2025
Author: Ritika
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 31 अक्टूबर को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
'किंग' के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान छह सात लोगों के साथ तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुछ लोग इसे Ai और फैन मेड बता रहे हैं,
Image Credit: IMDb
SS राजामौली की फिल्म SSMB29 की म्यूजिक रिकॉर्डिंग्स शुरू हो गई हैं. ऑस्कर विनिंग म्यूजीशियन MM कीरवानी इस फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर बना रहे हैं.
Image Credit: IMDb
मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज 'दी फैमिली मैन 3' 21 नवंबर को Amazon Prime Video पर प्रीमियर होगी. सीरीज में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे.
Image Credit: IMDb
इमरान हाशमी और यामी यामी गौतम स्टारर फिल्म 'हक' का ट्रेलर आया है.ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेज अहमद खान केस से प्रेरित है. फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image Credit: IMDb
आदित्य निम्बालकर इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर एक फिल्म बना रहे हैं. राजकुमार राव इसमें मेल लीड होंगे.अब इसमें अभिनेत्री तान्या मानिकतला का भी नाम जुड़ गया है.
Image Credit: IMDb
'चंदू चैम्पियन' के बाद कबीर खान कार्तिक आर्यन के साथ एक और स्पोर्ट्स फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी.
Image Credit: IMDb
मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'The Fantastic Four: First Steps' 7 नवंबर को JioHotstar पर आएगी. इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखा जा सकेगा.
Image Credit: IMDb