'धुरंधर' के साथ कौन-सी गलती नहीं दोहराना नहीं चाहते रणवीर?

26 Nov 2025

Author: Ritika

रणवीर सिंह 'धुरंधर' फिल्म के किसी भी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. वजह बताई जा रही है कि 2022 में 'सर्कस' फिल्म को रणवीर ने प्रमोट किया. लेकिन फिल्म को नुकसान हुआ.

रणवीर सिंह

Image Credit: IMDb 

'वाराणसी' फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर MM कीरवानी ने बताया कि फिल्म में कुल छह गाने हैं. सभी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग मिजाज, अलग रंग के हैं.

वाराणसी गाने

Image Credit: Instagram

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर' का सीक्वल बन रहा है. खबरें हैं कि इसमें शाहरुख खान नजर आ सकते हैं. उनका रोल छोटा लेकिन काफी अहम होगा.

जेलर 2' में शाहरुख खान!

Image Credit: IMDb 

'वेलकम' फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' मिड-2026 में रिलीज हो सकती है.फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल सहित 19-20 से ज्यादा एक्टर्स नजर आएंगे.

'वेलकम टु द जंगल' रिलीज

Image Credit: IMDb 

'खोसला का घोसला 2'में 'किल' फेम तान्या माणिकतला को कास्ट किया गया है. अनुपम खेर और बोमन ईरानी सहित पूरी ओरिजनल कास्ट भी सीक्वल में नजर आएगी.

तान्या माणिकतला

Image Credit: IMDb 

कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' का सीक्वल बनकर तैयार है. 26 नवंबर को इसका ट्रेलर आएगा. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी.

'किस किस को प्यार करूं 2'

Image Credit: IMDb 

हॉरर जॉनर की लैंडमार्क 'The Exorcist' फ्रैंचाइज की नई फिल्म में Scarlett Johansson बतौर लीड कास्ट की गई हैं.  Mike Flanagan फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं.

Scarlett Johansson

Image Credit: IMDb 

Netflix की पॉपुलर कोरियन सीरीज 'Squid Game' का अमेरिकन वर्जन बनने जा रहा है. टाइटल है 'Squid Game America'.इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी.

Squid Game America

Image Credit: IMDb