'डॉन 3' पर अपडेट

23 Sept 2024

Author: Shivangi

फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' की रिलीज अगले साल मार्च में हो सकती है. एक सोर्स हवाले से पता चला कि अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. 

डॉन 3

Image Credit: IMDB

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए 'रेस 4' के राइटर शिराज़ अहमद ने बताया कि रेस 4 अगले साल जनवरी से फ्लोर पर जाएगी. 

रेस 4

Image Credit: IMDB

आदित्य रॉय कपूर और समांथा ने मुंबई में 'रक्त ब्रह्मांड' नाम की नई सीरीज़ का शूट शुरू कर दिया है. ये एक एक्शन फैंटसी सीरीज़ है. इस सीरीज़ को 'तुम्बाड' फेम राही अनिल बर्वे डायरेक्टकर रहे हैं.

रक्त ब्रह्मांड

Image Credit: IMDB

सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ किया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म भी कर रही है. इसी बीच सोहम ने फिल्म की डिलीटेड फुटेज सोशल मीडिया पर रिलीज़ की है.

तुम्बाड

Image Credit: IMDB

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' बीती 06 सितंबर को रिलीज़ होनी थी. मगर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ नहीं हो सकी.

इमरजेंसी

Image Credit: IMDB

प्रभास और सदीप रेड्डी वांगा 'स्पिरिट' में साथ में काम करने वाले हैं. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. हैदराबाद और मुंबई में फिल्म के प्री प्रोडक्शन की तैयारी चल रही है. प्रभास इस फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाने वाले हैं.  

स्पिरिट

Image Credit: IMDB

धनुष ने अपनी अगली फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया है. फिल्म का नाम होगा 'इडली कदाई'. ये धनुष की डायरेक्टर के तौर पर चौथी फिल्म होगी. धनुष फिल्म में लीड रोल भी करेंगे.

धनुष

Image Credit: IMDB

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने न्यूज़ एजेंसी ANI को लीगल नोटिस भेजा है. ANI ने 4 सितंबर को एक आर्टिकल छापा था, जिसमें ये दावा किया गया था कि सलमान के संबंध दाउद इब्राहिम की डी कंपनी और अंडरवर्ल्ड के साथ हैं.

सलमान

Image Credit: IMDB