30 Oct 2025
Author: Ritika
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' के रिलीज हुए ऑडियो टीजर में एक जेलर कहता है कि "इसके सारे कपड़े उतारो, और भेजो इसको मेडिकल टेस्ट के लिए." ये ऑर्डर प्रभास के लिए था.
Image Credit: IMDb
इस डायलॉग के बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि इस सीन में प्रभास न्यूड शॉट देंगे. एक रिपोर्ट में भी ये दावा किया गया था कि 'स्पिरिट'में प्रभास का न्यूड सीन होगा.
Image Credit: India Today
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स 'भेड़िया 2' प्लान कर रहा है. इस फिल्म में कृति सेनन की एंट्री हो सकती है. इसका हिंट 'थामा' के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने एक बातचीत में दिया है.
Image Credit: India Today
आदित्य सरपोतदार ने कहा, 'फिल्म में कृति के कैरेक्टर को पहाड़ी से नीचे गिरते दिखाया है. मगर वो गिरी या नहीं, ये नहीं दिखाया. सोचिए कि डॉ. अनिका लौटेंगी या नहीं. यू नेवर नो.'
Image Credit: IMDb
हुमा क़ुरैशी स्टारर वेब सीरीज 'महारानी 4' का ट्रेलर आ गया है. पुनीत प्रकाश के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 7 नवंबर को SonyLIV पर प्रीमियर होगी.
Image Credit: IMDb
खबर है कि सलमान खान स्टारर 'बैटल ऑफ गलवान' के VFX वही कंपनी बना रही है, जो 'रामायण' को प्रोड्यूस करने के साथ उसके स्पेशल इफेक्ट्स तैयार कर रही है.
Image Credit: IMDb
बताया जा रहा है कि सनी देओल स्टारर 'जाट' का सीक्वल बनने जा रहा है. इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे. संतोषी ही सनी देओल की 'लाहौर 1947' भी डायरेक्ट कर रहे हैं.
Image Credit: IMDb
Anthony Yerkovich की 1984 की हिट सीरीज 'Miami Vice' पर फिल्म बन रही है. इसमें Austin Butler डिटेक्टिव James Crockett उर्फ Sonny के किरदार में नजर आ सकते हैं.
Image Credit: IMDb