कंगना ने खुद के स्ट्रगल को शाहरुख के संघर्ष से मुश्किल बताया

15 Oct 2025

Author: Ritika

कंगना रनौत इस समय शाहरुख खान को लेकर अपने दिए एक स्टेटमेंट के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक इवेंट में खुद के स्ट्रगल को शाहरुख के संघर्ष से ज्यादा बताया.

कंगना रनौत

Image Credit: IMDb 

अभिनेत्री ने कहा,"मेरे सिवाय कोई भी ऐसा नहीं है जो मेरी तरह गांव से आया हो और उसे मेनस्ट्रीम में इतनी सफलता मिली हो. शाहरुख खान तो दिल्ली से हैं. कॉन्वेंट में पढ़े हैं."

कंगना स्ट्रगल

Image Credit: IMDb 

रजत बेदी ने एक इंटरव्यू में कहा, "समीर वानखेड़े सरकार को रीप्रेजेंट करते हैं. मगर आर्यन भी एक बच्चा है. मुझे लगता है कि उसने कुछ ज्यादा ही कठिन दौर देखा है. चीजें इस तरह से नहीं घटनी चाहिए थीं."

'आर्यन ने कठिन दौर देखा है'

Image Credit: IMDb 

खबर है कि तेलुगु फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम्' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में कास्ट किए गए हैं. जल्द ही मेकर्स फीमेल लीड का नाम अनाउंस करेंगे.

'संक्रांतिकी वस्तुनम्' हिंदी रीमेक

Image Credit: IMDb 

'तुम्बाड' फेम डायरेक्टर अनिल राही बर्वे 'पहाड़पंगिरा' नामक एक डार्क फैंटसी फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसमें श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आ सकती है. इसकी शूटिंग मिड 2026 में शुरू होगी.

श्रद्धा कपूर

Image Credit: IMDb 

लक्ष्य लालवानी और जान्हवी कपूर एक साथ धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इसके लिए टाइगर श्रॉफ को भी कास्ट किया गया है. ये रिवेंज रोमैंस फिल्म बताई जा रही है.

टाइगर श्रॉफ

Image Credit: IMDb 

उन्नी मुकुंदन स्टारर 'मार्को' के प्रोड्यूसर शरीफ मुहम्म्द एक और खून-खच्चर से भरी फिल्म बना रहे हैं. नाम है 'काट्टालन'. एंटनी वर्गीज इसमें लीड रोल में हैं.

'मार्को' जैसी एक और फिल्म

Image Credit: IMDb 

Brad Pitt की फिल्म F1, 12 दिसंबर को Apple TV पर प्रीमियर होगी. Joseph Kosinski के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.  

Brad Pitt, F1 OTT रिलीज

Image Credit: IMDb