Mission Impossible ने भारत में हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा 

20 May 2025

Author : Ritika

17 मई को देशभर में रिलीज हुई Mission Impossible ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस से 33.50 करोड़ रुपये कमा लिए. इसके साथ ये 2025 की भारत में हॉलीवुड ओपनिंग वाली बड़ी फिल्म बन गई है.

Mission Impossible

Image Credit: IMDb

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और अपूर्व लखिया साथ में एक मिलिट्री फिल्म पर काम करने वाले हैं. ये फिल्म गलवान वैली में हुए क्लैश पर बेस्ड होगी.

अपूर्व लाखिया-सलमान

Image Credit: IMDb

दादा साहेब फाल्के पर बनने वाली बायोपिक पर उनके पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पलुस्कर का कहना है कि वो राजकुमार हीरानी वाली बायोपिक के पक्ष में हैं.

दादा साहेब फाल्के की बायोपिक

Image Credit: IMDb

खबर है कि डायरेक्टर राही अनिल बर्वे और एकता कपूर की फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने 17 करोड़ की फीस और फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा मांगा था. मांग पूरी न होने पर उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

श्रद्धा कपूर

Image Credit: IMDb

आदर्श गौरव और शनाया कपूर की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'तू या मैं' का शूट जून से शुरू होगा. फिल्म को बिजॉय नाम्बियार डायरेक्ट कर रहे हैं.

आदर्श-शनाया की फिल्म

Image Credit: IMDb

सूर्या की अगली फिल्म 'सूर्या 46' पर काम शुरू हो गया है. इसे वेंकी अतलूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को 2026 तक थिएटर्स में रिलीज करने का प्लान है.

सूर्या 46

Image Credit: IMDb

Kristen Stewart की फिल्म The Chronology of Water को Cannes Film Festival में प्रीमियर के बाद 6 मिनट से ज्यादा का स्टैंडिंग ओवेशन मिला.

Kristen Stewart

Image Credit: IMDb

एक इंटरव्यू में एक्टर Tom Cruise ने कहा, "मैं अपनी टीम के साथ मिलकर Top Gun और Days of Thunder की स्टोरी पर काम कर रहा हूं."

Tom Cruise

Image Credit: IMDb