शाहरुख खान के जन्मदिन पर आया 'किंग' का टीजर

03 Nov 2025

Author: Ritika

2 नवंबर यानी शाहरुख खान के जन्मदिन पर 'किंग' का टीजर रिलीज किया गया है. टीजर में शाहरुख का लुक काफी खूंखार लग रहा है. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.

'किंग' टीजर

Image Credit: IMDb 

मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज 'दी फैमिली मैन 3' का ट्रेलर 7 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. सीरीज 21 नवंबर को Amazon Prime Video पर प्रीमियर होगी.

'दी फैमिली मैन 3' ट्रेलर

Image Credit: IMDb 

लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे स्टारर 'चांद मेरा दिल' 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये एक लव स्टोरी है, जिसे विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है.

'चांद मेरा दिल' रिलीज

Image Credit: IMDb 

इमरान हाशमी ने आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इंटिमेसी कॉर्डिनेटर का रोल किया. वे पिछली फिल्मों में बोल्ड सीन दे चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका बेटा उनके किरदारों पर शर्मिंदा है.

इमरान हाशमी

Image Credit: IMDb 

इमरान ने कहा, "मेरा बेटा मेरे किरदारों पर शर्मिंदा है. उसके सभी दोस्त कह रहे हैं, ‘तुम इंटिमेसी कोच क्यों नहीं बन जाते?' वो कहता है कि आपने तो मेरे लिए स्कूल में सब खराब कर दिया."

इमरान हाशमी इंटरव्यू

Image Credit: India Today

'बाहुबली: द एपिक' देख कन्नड़ा ऑडियंस भड़की हुई है. वे फिल्म बॉयकॉट करने की मांग कर रही हैं. फिल्म से कन्नड़ा सुपरस्टार किच्चा सुदीप के पूरे सीन को काट दिया गया है. 

'बाहुबली: द एपिक'

Image Credit: IMDb 

Netflix की सीरीज 'Stranger Things' के पांचवें और आखिरी सीजन का ट्रेलर आ गया है. ये सीजन तीन हिस्सों में रिलीज होगा.

'Stranger Things 5' ट्रेलर

Image Credit: IMDb 

Stranger Things  5 का वॉल्यूम वन 27 नवंबर, वॉल्यूम टू 26 दिसंबर और वॉल्यूम थ्री 1 जनवरी को रिलीज होगा.पहले वॉल्यूम में चार, दूसरे में तीन और तीसरे वॉल्यूम में आखिरी एपिसोड रहेगा.

'Stranger Things 5' रिलीज

Image Credit: IMDb