'बाहुबली 3' बनेगी, मगर प्रभास नहीं होंगे हीरो

28 Oct 2025

Author: Ritika

खबर है कि एस एस राजामौली 'बाहुबली 3' बनाएंगे. लेकिन इसमें प्रभास नजर नहीं आएंगे. क्योंकि वे फिल्म का एनिमेटेड वर्जन बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

'बाहुबली 3' कन्फर्म्ड 

Image Credit: IMDb 

अनीस बज़्मी की 'नो एंट्री' का सीक्वल तो दो एक्टर्स के एग्जिट से उलझ गया. मगर वो अब 'राम और श्याम' नामक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक डबल रोल फिल्म होगी.

अनीस बज़्मी फिल्म

Image Credit: IMDb 

बताया जा रहा है कि अनीस इसके लिए बतौर लीड रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन से बात करेंगे. वहां बात नहीं बनी, तो वे ये फिल्म शाहिद कपूर को लेकर बनाएंगे

अनीस की फिल्म में मेल लीड

Image Credit: IMDb 

हर्षवर्धन राणे, एकता कपूर की एक बड़ी फिल्म में काम करने वाले हैं. ये एक गैंगस्टर फिल्म होगी, जो दुबई में सेट होगी. हालांकि अभी तक हर्षवर्धन की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

एकता कपूर-हर्षवर्धन राणे

Image Credit: India Today

'कांतारा चैप्टर 1' 818 करोड़ रुपये कमाकर रुपये कमाकर इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. बता दें कि 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' का भी 'कांतारा 2' ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

'कांतारा चैप्टर 1' कलेक्शन

Image Credit: IMDb 

रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' का सीक्वल बन रहा है. इसमें विद्या बालन को भी कास्ट किया गया है. वो मिथुन चक्रवर्ती की बेटी का किरदार निभाएंगी. 

'जेलर' सीक्वल में विद्या बालन

Image Credit: IMDb 

प्रभास की 'फौज़ी' के बारे में डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी ने बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म दो पार्ट्स में बनेगी.

 दो पार्ट में बनेगी 'फौज़ी'

Image Credit: IMDb 

'Emily in Paris सीजन 5' का ट्रेलर आया है. बताया जा रहा है कि इस सीजन में एमिली रोम में एक नई शुरुआत करेगी. 10 एपिसोड के इस सीजन का प्रीमियर Netflix पर 18 दिसंबर को होगा.

'Emily in Paris सीजन 5' ट्रेलर

Image Credit: IMDb